ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री द्वारा महिला एंकर के वेलकम करने के अंदाज पर राजनीति तेज, भाजपा की महिला विधायकों ने मांगा इस्तीफा - नीतीश पर भाजपा का हमला

Nitish put hand on female anchor shoulder बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विवादों में फंसते जा रहे हैं. एक बार फिर उन पर महिला का अपमान करने का आरोप लगा है. दरअसल पशुपालन विभाग के एक कार्यक्रम में महिला एंकर के वेलकम का जवाब देने के नीतीश के अंदाज पर भाजपा को सख्त ऐतराज है. भाजपा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. माफी मांगने की बात कह रही है. पढ़ें, विस्तार से.

भाजपा
भाजपा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 5:00 PM IST

भाजपा की महिला विधायकों ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा.

पटना: पशुपालन विभाग के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महिला एंकर के बीच हुए संवाद पर विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी की महिला जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिहार विधान मंडल के दोनों सत्रों में जो बयान दिया था उस पर बवाल हुआ था. एक बार फिर महिला एंकर मामले को लेकर भाजपा ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यवहार ने महिलाओं को शर्मसार करने का काम किया है. पशुपालन विभाग के कार्यक्रम के दौरान जो व्यवहार महिला एंकर के साथ मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया वह अफसोसजनक है. विधानमंडल में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्तिजनक बयान दिया था और इशारे किए थे. बाद में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. इस घटना के बाद भी मुख्यमंत्री को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए."- रेणु देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री

महिलाएं शर्मसार हुईं: भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. अब उनके व्यवहार में भी साफ दिख रहा है. महिला एंकर के साथ जिस तरीके से मुख्यमंत्री ने व्यवहार किया उससे महिलाएं शर्मसार हुई हैं. अगर मुख्यमंत्री महिलाओं को सम्मान नहीं दे सकते हैं तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. भाजपा विधायक निक्की हेंब्रम को लेकर भी एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसका हम लोगों ने विरोध किया था.

क्या है मामलाः नीतीश कुमार गुरुवार को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पशु पालन विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे थे. जब सीएम पहुंचे तो महिला एंकर ने स्टेज पर नीतीश कुमार का स्वागत किया. इसके बाद नीतीश कुमार महिला एंकर के नजदीक पहुंचे और कंधे पर हाथ रखते हुए कहा 'आपका अभिनंदन है'. महिला एंकर ने हंसते हुए नीतीश कुमार को 'थैंक यू सर' जवाब दिया. नीतीश कुमार के इस अंदाज को देख वहां खड़े अधिकारियों भी मुस्कुरा रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः 'महिला एंकर के साथ नीतीश का व्यवहार उनकी यौन कुंठा', सुशील मोदी ने डेयरी कैटल एक्सपो की उद्घोषिका को दिया ये सुझाव

इसे भी पढ़ेंः सीएम नीतीश ने 5 डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन, मत्स्य विकास भवन का शिलान्यास

भाजपा की महिला विधायकों ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा.

पटना: पशुपालन विभाग के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महिला एंकर के बीच हुए संवाद पर विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी की महिला जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिहार विधान मंडल के दोनों सत्रों में जो बयान दिया था उस पर बवाल हुआ था. एक बार फिर महिला एंकर मामले को लेकर भाजपा ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यवहार ने महिलाओं को शर्मसार करने का काम किया है. पशुपालन विभाग के कार्यक्रम के दौरान जो व्यवहार महिला एंकर के साथ मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया वह अफसोसजनक है. विधानमंडल में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्तिजनक बयान दिया था और इशारे किए थे. बाद में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. इस घटना के बाद भी मुख्यमंत्री को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए."- रेणु देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री

महिलाएं शर्मसार हुईं: भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. अब उनके व्यवहार में भी साफ दिख रहा है. महिला एंकर के साथ जिस तरीके से मुख्यमंत्री ने व्यवहार किया उससे महिलाएं शर्मसार हुई हैं. अगर मुख्यमंत्री महिलाओं को सम्मान नहीं दे सकते हैं तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. भाजपा विधायक निक्की हेंब्रम को लेकर भी एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसका हम लोगों ने विरोध किया था.

क्या है मामलाः नीतीश कुमार गुरुवार को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पशु पालन विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे थे. जब सीएम पहुंचे तो महिला एंकर ने स्टेज पर नीतीश कुमार का स्वागत किया. इसके बाद नीतीश कुमार महिला एंकर के नजदीक पहुंचे और कंधे पर हाथ रखते हुए कहा 'आपका अभिनंदन है'. महिला एंकर ने हंसते हुए नीतीश कुमार को 'थैंक यू सर' जवाब दिया. नीतीश कुमार के इस अंदाज को देख वहां खड़े अधिकारियों भी मुस्कुरा रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः 'महिला एंकर के साथ नीतीश का व्यवहार उनकी यौन कुंठा', सुशील मोदी ने डेयरी कैटल एक्सपो की उद्घोषिका को दिया ये सुझाव

इसे भी पढ़ेंः सीएम नीतीश ने 5 डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन, मत्स्य विकास भवन का शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.