पटना: लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही नेताओं की बैठक लगातार जारी है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार एनडीए की ओर से आयोजित डिप्लोमेसी बैठक के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लगातार ये कयास लगाया जा रहा था कि वो इस डिनर में शामिल नहीं होंगे. लेकिन, दोपहर 2:30 बजे की विशेष विमान से वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
ये मंत्री रहे मौजूद
बताया जा रहा है कि पटना हवाई अड्डे पर पहले सूचना थी कि सीएम नीतीश कुमार इंडिगो के विमान से दोपहर 2:30 बजे दिल्ली जा रहे हैं, लेकिन अचानक शेड्यूल में परिवर्तन हुआ और वे जदयू के महासचिव आरसीपी सिंह के साथ एयर इंडिया के विमान से दिल्ली रवाना हो गए. बता दें कि पटना एयरपोर्ट से आज कई केंद्रीय मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. जिसमें आर के सिंह, रामकृपाल यादव, अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह सहित रविशंकर प्रसाद भी शामिल हैं.
एग्जिट पोल के बाद NDA की पहली बैठक
सूत्रों के मुताबिक एग्जिट पोल के बाद एनडीए की यह पहली बैठक होगी. वैसे बताया जा रहा है कि शाम 4:30 बजे कैबिनेट की मीटिंग हुई है. उसके बाद एनडीए के नेताओं की बैठक होगी और फिर सभी नेता डिनर पार्टी में इकट्ठा होंगे.