ETV Bharat / state

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: 'वाजपेयी जी की प्रशंसा श्रद्धा भाव से नहीं करते नीतीश बल्कि..' सुशील मोदी का मुख्यमंत्री पर निशाना - वाजपेयी बनाम मोदी बनाने की नीतीश की कोशिश

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार वाजपेयी जी की प्रशंसा श्रद्धा भाव से नहीं करते बल्कि विभाजन करने का प्रयास करते हैं. नरेंद्र मोदी बनाम अटल बिहारी वाजपेयी जैसे हालात पैदा करने का प्रयास करते हैं.

Atal Bihari Vajpayee Vs Narendra Modi
Atal Bihari Vajpayee Vs Narendra Modi
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 12:45 PM IST

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को अटल जी ने ही रेल मंत्री बनाया था. उनकी सरकार में नीतीश लंबे समय तक मंत्री रहे. जब नीतीश आडवाणी जी और अटल जी की प्रशंसा करते हैं तो उनके मन में श्रद्धा भाव कम रहता है और बीजेपी में विभाजन का भाव पैदा करने का प्रयास रहता है.

पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

'वाजपेयी बनाम मोदी की स्थिति बनाने की नीतीश की कोशिश': पाटलिपुत्र की धरती पर अटल पार्क में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा और नेताओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल थे. इसके अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया. इस दौरान सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया और कहा कि नीतीश कुमार भाजपा में विभेद करने की कोशिश करते हैं.

"अटल बिहारी वाजपेयी बनाम नरेंद्र मोदी और अटल बिहार वाजपेयी बनाम लाल कृष्ण आडवाणीजैसी स्थिति नीतीश पैदा करने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसमें वे कभी सफल नहीं होंगे. अटल बिहारी वाजपेयी की परंपरा को नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं. अगर आप अटल जी का समर्थन करते हैं तो आपको नरेंद्र मोदी का भी समर्थन करना होगा. अटल जी और नरेंद्र मोदी जी अलग नहीं है. जब आडवाणी जी का प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी घोषित की गई तो नीतीश कुमार ने ही प्रबल विरोध किया था और आज उनके सबसे बड़े समर्थक बन गए हैं."- सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का बिहार से गहरा रिश्ता था. बिहार को वह एक तरीके से अपना घर मानते थे. अटल बिहारी वाजपेयी ने बिहार में जो विकास की गाथा लिखी वह आज भी मील के पत्थर की तरह है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के महान विभूति थे.

"देश को विकसित भारत बनाने का सपना अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था. अटल बिहारी वाजपेयी ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया था. बिहार को उनके कार्यकाल में ही एम्स मिला था. इसके अलावा अटल जी ने देश के अंदर सड़कों का जाल बिछाने का काम किया."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को अटल जी ने ही रेल मंत्री बनाया था. उनकी सरकार में नीतीश लंबे समय तक मंत्री रहे. जब नीतीश आडवाणी जी और अटल जी की प्रशंसा करते हैं तो उनके मन में श्रद्धा भाव कम रहता है और बीजेपी में विभाजन का भाव पैदा करने का प्रयास रहता है.

पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

'वाजपेयी बनाम मोदी की स्थिति बनाने की नीतीश की कोशिश': पाटलिपुत्र की धरती पर अटल पार्क में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा और नेताओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल थे. इसके अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया. इस दौरान सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया और कहा कि नीतीश कुमार भाजपा में विभेद करने की कोशिश करते हैं.

"अटल बिहारी वाजपेयी बनाम नरेंद्र मोदी और अटल बिहार वाजपेयी बनाम लाल कृष्ण आडवाणीजैसी स्थिति नीतीश पैदा करने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसमें वे कभी सफल नहीं होंगे. अटल बिहारी वाजपेयी की परंपरा को नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं. अगर आप अटल जी का समर्थन करते हैं तो आपको नरेंद्र मोदी का भी समर्थन करना होगा. अटल जी और नरेंद्र मोदी जी अलग नहीं है. जब आडवाणी जी का प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी घोषित की गई तो नीतीश कुमार ने ही प्रबल विरोध किया था और आज उनके सबसे बड़े समर्थक बन गए हैं."- सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का बिहार से गहरा रिश्ता था. बिहार को वह एक तरीके से अपना घर मानते थे. अटल बिहारी वाजपेयी ने बिहार में जो विकास की गाथा लिखी वह आज भी मील के पत्थर की तरह है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के महान विभूति थे.

"देश को विकसित भारत बनाने का सपना अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था. अटल बिहारी वाजपेयी ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया था. बिहार को उनके कार्यकाल में ही एम्स मिला था. इसके अलावा अटल जी ने देश के अंदर सड़कों का जाल बिछाने का काम किया."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

Last Updated : Aug 16, 2023, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.