ETV Bharat / state

CM नीतीश ने सूखा प्रभावित परिवारों के खातों में ट्रांसफर किये 71 करोड़ 49 लाख 80 हजार

बिहार में सूखा से किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने 11 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर राहत देने का काम शुरू कर दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

Nitish Kumar Etv Bharat
Nitish Kumar Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 7:49 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्ष 2022 में राज्य के सूखा प्रभावित जिलों के प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता के वितरण कार्य का रिमोट द्वारा शुभारंभ किया. राज्य के 11 सूखाग्रस्त जिलों के 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों के 7841 राजस्व ग्रामों एवं इसके अंतर्गत आनेवाले सभी गांव टोलों तथा बसावटों के सभी प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता के रूप में ग्रेच्यूटस रिलीफ (GR) की राशि 3500 रुपये प्रति परिवार की दर से उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही (Nitish Kumar transfer money) है.

ये भी पढ़ें - सूखाग्रस्त इलाकों में CM नीतीश का हवाई सर्वेक्षण, इन जिलों का लिया जायजा

छठ से पहले मिलेगा रुपया : त्योहारों के पहले बड़ी सौगात देते हुये आज 11 जिलों गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय जमुई, भागलपुर एवं बांका के 2 लाख 4 हजार 280 लाभुकों के खाते में 3500 रुपये प्रति परिवार की दर से 71 करोड़ 49 लाख 80 हजार रुपये हस्तांतरित की गयी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ से पूर्व सभी प्रभावित परिवारों (Drought Affected Areas of Bihar) के खाते में राहत राशि का हस्तांतरण अवश्य कराएं. कोई भी प्रभावित परिवार छूटे नहीं, इसका ख्याल रखें. विभाग के अधिकारी और सभी जिलों के जिलाधिकारी इस कार्य को शीघ्रातिशीघ्र कराएं.

''अनियमित एवं अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न सुखाड़ की स्थिति की लगातार समीक्षा की गयी. कृषि विभाग को पूरी स्थिति का आंकलन कर प्रभावित प्रखण्डों, पंचायतों, गांवों एवं टोलों को चिह्नित करने तथा सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था. राज्य के सूखा प्रभावित जिलों के प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर तक के सभी गांवों, टोलों तथा बसावटों के प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता दी जा रही है. खुशी की बात है कि आज इसकी शुरुआत हो गई है. इससे प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता की राशि प्राप्त हो सकेगी और उन्हें राहत मिलेगा.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार


कार्यक्रम के दौरान सभी सूखाग्रस्त 11 जिलों के जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि छठ महापर्व के पूर्व सभी प्रभावित परिवार के खातों में राशि हस्तांतरित करा दी जाएगी. इससे त्योहारों के दौरान लोगों को सहूलियत होगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने हरित पौधा भेंटकर किया.

मंत्री और अधिकारी थे मौजूद : कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मनीष कुमार वर्मा, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 11 जिलों के जिलाधिकारी एवं लाभुक जुड़े हुए थे.

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्ष 2022 में राज्य के सूखा प्रभावित जिलों के प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता के वितरण कार्य का रिमोट द्वारा शुभारंभ किया. राज्य के 11 सूखाग्रस्त जिलों के 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों के 7841 राजस्व ग्रामों एवं इसके अंतर्गत आनेवाले सभी गांव टोलों तथा बसावटों के सभी प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता के रूप में ग्रेच्यूटस रिलीफ (GR) की राशि 3500 रुपये प्रति परिवार की दर से उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही (Nitish Kumar transfer money) है.

ये भी पढ़ें - सूखाग्रस्त इलाकों में CM नीतीश का हवाई सर्वेक्षण, इन जिलों का लिया जायजा

छठ से पहले मिलेगा रुपया : त्योहारों के पहले बड़ी सौगात देते हुये आज 11 जिलों गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय जमुई, भागलपुर एवं बांका के 2 लाख 4 हजार 280 लाभुकों के खाते में 3500 रुपये प्रति परिवार की दर से 71 करोड़ 49 लाख 80 हजार रुपये हस्तांतरित की गयी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ से पूर्व सभी प्रभावित परिवारों (Drought Affected Areas of Bihar) के खाते में राहत राशि का हस्तांतरण अवश्य कराएं. कोई भी प्रभावित परिवार छूटे नहीं, इसका ख्याल रखें. विभाग के अधिकारी और सभी जिलों के जिलाधिकारी इस कार्य को शीघ्रातिशीघ्र कराएं.

''अनियमित एवं अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न सुखाड़ की स्थिति की लगातार समीक्षा की गयी. कृषि विभाग को पूरी स्थिति का आंकलन कर प्रभावित प्रखण्डों, पंचायतों, गांवों एवं टोलों को चिह्नित करने तथा सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था. राज्य के सूखा प्रभावित जिलों के प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर तक के सभी गांवों, टोलों तथा बसावटों के प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता दी जा रही है. खुशी की बात है कि आज इसकी शुरुआत हो गई है. इससे प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता की राशि प्राप्त हो सकेगी और उन्हें राहत मिलेगा.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार


कार्यक्रम के दौरान सभी सूखाग्रस्त 11 जिलों के जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि छठ महापर्व के पूर्व सभी प्रभावित परिवार के खातों में राशि हस्तांतरित करा दी जाएगी. इससे त्योहारों के दौरान लोगों को सहूलियत होगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने हरित पौधा भेंटकर किया.

मंत्री और अधिकारी थे मौजूद : कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मनीष कुमार वर्मा, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 11 जिलों के जिलाधिकारी एवं लाभुक जुड़े हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.