ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे CM नीतीश, डिप्टी सीएम तारकिशोर ने की पुष्टि

25 मार्च को योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह (Yogi Adityanath Oath Ceremony) में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 'हम लोग मुख्यमंत्री के साथ शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने जाएंगे.'

योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह
योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 4:40 PM IST

पटना: योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के सभी दिग्गज शामिल होंगे. बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल (Nitish Kumar to attend Yogi Adityanath Oath Ceremony) होंगे. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने योगी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. इसका जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने दी.

ये भी पढ़ें- शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर पीएम मोदी समेत बैठेंगे 62 वीवीआईपी

समारोह में शामिल होंगे CM नीतीश: जेडीयू के नेताओं ने भी कहा है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री विशेष चार्टर विमान से उत्तर प्रदेश जाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता भी जा सकते हैं. हाल में जेडीयू और बीजेपी के बीच कई मुद्दों पर खटपट देखने को मिली है. ऐसे में यदि मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होते हैं, तो बीजेपी के दिग्गज नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है.

''सीएम नीतीश यूपी में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए योगी आदित्यनाथ ने बिहार के मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है, तो हम लोग मुख्यमंत्री के साथ शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने जाएंगे. बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में रिकॉर्ड बनाया है. वहां की जनता ने बीजेपी के कामकाज को सराहा है.''- तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम, बिहार

BJP के वरिष्ठ नेताओं ने भेजा न्योता: उत्तर प्रदेश में बीजेपी को फिर से बहुमत मिला है और लंबे अरसे बाद किसी सरकार की फिर से वापसी हो रही है. पांच राज्यों के चुनाव में से चार में बीजेपी की सरकार फिर से बन गई है, इसलिए बीजेपी खेमे में काफी उत्साह है. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से आमंत्रित किया गया है, इसलिए मुख्यमंत्री ना नहीं कह सके हैं.

ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी समेत 12 राज्यों के सीएम भी आमंत्रित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के सभी दिग्गज शामिल होंगे. बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल (Nitish Kumar to attend Yogi Adityanath Oath Ceremony) होंगे. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने योगी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. इसका जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने दी.

ये भी पढ़ें- शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर पीएम मोदी समेत बैठेंगे 62 वीवीआईपी

समारोह में शामिल होंगे CM नीतीश: जेडीयू के नेताओं ने भी कहा है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री विशेष चार्टर विमान से उत्तर प्रदेश जाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता भी जा सकते हैं. हाल में जेडीयू और बीजेपी के बीच कई मुद्दों पर खटपट देखने को मिली है. ऐसे में यदि मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होते हैं, तो बीजेपी के दिग्गज नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है.

''सीएम नीतीश यूपी में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए योगी आदित्यनाथ ने बिहार के मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है, तो हम लोग मुख्यमंत्री के साथ शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने जाएंगे. बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में रिकॉर्ड बनाया है. वहां की जनता ने बीजेपी के कामकाज को सराहा है.''- तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम, बिहार

BJP के वरिष्ठ नेताओं ने भेजा न्योता: उत्तर प्रदेश में बीजेपी को फिर से बहुमत मिला है और लंबे अरसे बाद किसी सरकार की फिर से वापसी हो रही है. पांच राज्यों के चुनाव में से चार में बीजेपी की सरकार फिर से बन गई है, इसलिए बीजेपी खेमे में काफी उत्साह है. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से आमंत्रित किया गया है, इसलिए मुख्यमंत्री ना नहीं कह सके हैं.

ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी समेत 12 राज्यों के सीएम भी आमंत्रित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.