ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'मुख्यमंत्री को तेजस्वी से इस्तीफा ले लेना चाहिए', HAM प्रमुख का बड़ा बयान - पटना न्यूज

लैंड फॉर जॉब स्कैम में चार्जशीट दाखिल होने के बाद से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विपक्ष के निशाने पर हैं. पूर्व मंत्री और हम प्रमुख संतोष सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि तेजस्वी से इस्तीफा लिया जाए. 2017 की तरह ही सीएम को इस बार भी कड़ा फैसला लेना चाहिए.

हम प्रमुख संतोष सुमन
हम प्रमुख संतोष सुमन
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 2:39 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 2:50 PM IST

हम प्रमुख संतोष सुमन

पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां जेडीयू के पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज पटेल ने हम का दामन थाम लिया. हम प्रमुख संतोष सुमन ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि नीरज पटेल के आने से हमारी पार्टी मजबूत होगी. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें: Land For Job Scam : 'अब तेजस्वी यादव से इस्तीफा लें नीतीश कुमार'.. जीतन राम मांझी का छलका पुराना दर्द

'तेजस्वी यादव से इस्तीफा ले लेना चाहिए': संतोष कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से हटाया जाए. उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि वर्ष 2017 में जब तेजस्वी यादव पर आरोप लगा था तो वह राष्ट्रीय जनता दल से अलग हो गए थे लेकिन इस बार जब तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुआ तो क्यों चुप हैं?

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जल्द से जल्द तेजस्वी यादव से इस्तीफा ले लेना चाहिए. उन्हें अपनी आत्मा की आवाज सुननी चाहिए, क्योंकि वह हमेशा कहते रहे हैं कि भ्रष्टाचार से वह समझौता नहीं करेंगे. ऐसे में जब तेजस्वी यादव चार्जशीटेट हैं तो मुख्यमंत्री ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं लिया"- संतोष कुमार सुमन, हम प्रमुख

रत्नेश सदा पर संतोष सुमन ने क्या बोला?: जिस तरह से मंत्री रत्नेश सदा ने संतोष सुमन के कार्यकाल को लेकर जांच करने की बात कही थी, उसको लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरा कार्यकाल खुला किताब है. जिसे चाहे वह जांच करवा लें. हमें लगता है कि हमने जब तक काम किया है, निष्पक्षता से काम किया है. विभाग के काम में कभी भी कोई कोताही नहीं की है.

हम प्रमुख संतोष सुमन

पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां जेडीयू के पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज पटेल ने हम का दामन थाम लिया. हम प्रमुख संतोष सुमन ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि नीरज पटेल के आने से हमारी पार्टी मजबूत होगी. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें: Land For Job Scam : 'अब तेजस्वी यादव से इस्तीफा लें नीतीश कुमार'.. जीतन राम मांझी का छलका पुराना दर्द

'तेजस्वी यादव से इस्तीफा ले लेना चाहिए': संतोष कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से हटाया जाए. उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि वर्ष 2017 में जब तेजस्वी यादव पर आरोप लगा था तो वह राष्ट्रीय जनता दल से अलग हो गए थे लेकिन इस बार जब तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुआ तो क्यों चुप हैं?

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जल्द से जल्द तेजस्वी यादव से इस्तीफा ले लेना चाहिए. उन्हें अपनी आत्मा की आवाज सुननी चाहिए, क्योंकि वह हमेशा कहते रहे हैं कि भ्रष्टाचार से वह समझौता नहीं करेंगे. ऐसे में जब तेजस्वी यादव चार्जशीटेट हैं तो मुख्यमंत्री ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं लिया"- संतोष कुमार सुमन, हम प्रमुख

रत्नेश सदा पर संतोष सुमन ने क्या बोला?: जिस तरह से मंत्री रत्नेश सदा ने संतोष सुमन के कार्यकाल को लेकर जांच करने की बात कही थी, उसको लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरा कार्यकाल खुला किताब है. जिसे चाहे वह जांच करवा लें. हमें लगता है कि हमने जब तक काम किया है, निष्पक्षता से काम किया है. विभाग के काम में कभी भी कोई कोताही नहीं की है.

Last Updated : Jul 9, 2023, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.