पटना: सोमवार को बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महागठबंधन की बैठक हुई. इस बैठक में सत्र को सुचारु रूप से चलाने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही बैठक में सुनील सिंह का मुद्दा उठा. इस दौरान नीतीश कुमार ने आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की जमकर क्लास लगाई.
सुनील सिंह पर नीतीश कुमार का हमला: दरअसल शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच मचे घमासान में आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह कूद पड़े थे और जमकर बयानबाजी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया था. वहीं सुनील सिंह ने अपने फेसबुक पेज में अमित शाह और पीएम मोदी का एक फोटो शेयर किया है, इसको लेकर भी नीतीश कुमार ने उनकी खिंचाई की. सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महागठबंधन की बैठक के दौरान सुनील सिंह पर नीतीश कुमार बरस पड़े.
"सभी घटक दलों को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए. सभी विधायक सचेत रहें. आप भाजपा के एजेंडे पर चल रहे हैं. अमित शाह से आपने मुलाकात भी की है और छपरा से आप चुनाव लड़ने वाले हैं ."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
बोले सुनील सिंह- 'मेरी विश्वसनीयता पर कोई नहीं उठा सकता सवाल': नीतीश कुमार ने महागठबंधन के घटक नेताओं को गठबंधन धर्म का पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी विधायकों को भी सचेत किया है. वहीं मुख्यमंत्री के आरोपों पर सुनील सिंह ने भी बैठक के दौरान पलटवार किया. राजद नेता ने कहा कि मेरे विश्वसनीयता पर कोई सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता. मुझे किसी से कोई मतलब नहीं है, मुझे मेरी पार्टी से मतलब है.
"आपको अगर लगता है तो मुझे गोली मरवा दीजिए. 27 साल से कई झंझावत और तूफान देखने के बावजूद मैं चट्टान की तरह लालू प्रसाद यादव के साथ हूं और जब तक जिंदा रहूंगा लालू परिवार के साथ रहूंगा."- सुनील सिंह, आरजेडी एमएलसी
नीतीश को सुनील सिंह का जवाब: सुनील सिंह पर नीतीश कुमार ने बीजेपी का एजेंडा चलाने का आरोप लगाया है. इसपर सुनील सिंह ने कहा कि अमित शाह भारत के सहकारिता मंत्री हैं. बिस्कोमान के चेयरमैन भी हैं. सहकारी कार्यक्रम में अमित शाह आए हुए थे और मैं उस बोर्ड में डायरेक्टर हूंं. 1 तारीख को पूरे देश का कॉपरिटिव कांग्रेस हुआ था. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और अमित शाह थे और उस फोटो को मैंने अपने फेसबुक पेज पर लगाया है. कोई कोठरी या बंद कमरे में किसी से मैंने मुलाकात नहीं की है.
बोले अजीत शर्मा- 'नीतीश को फटकारने का नहीं अधिकार': वहीं मुख्यमंत्री के निशाने पर अजीत शर्मा भी थे हालांकि मुख्यमंत्री ने प्रत्यक्ष तौर पर अजीत शर्मा का नाम नहीं लिया. जब अजीत शर्मा से यह सवाल पूछा गया तो वे भड़क गए और कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का नेता हूं और मुख्यमंत्री जदयू के नेता मुझे कोई फटकार कैसे लगा सकता है. अजीत शर्मा ने कहा कि सीएम ने सुनील सिंह को कहा कि आप अमित शाह के टच में हैं, यह बिल्कुल गलत है.
"मैं कांग्रसे पार्टी में हूं. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और हम गठबंधन में हैं, लेकिन वे फटकार नहीं लगा सकते हैं. ऐसी कोई बात नहीं है."- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक
'महागठबंधन पूरी तरह एकजुट'-JDU: वहीं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम विधायकों से यह कहा कि कोई अगर शिकायत है तो अपने दल के नेता से बात करें, मीडिया में आने से बचें. विजय चौधरी ने कहा कि महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है और पूरी तरह एकजुट हैं.
"बैठक में सारी बातें हो गई हैं. जिन विधायकों को कुछ कहना है वो नेता के साथ बैठकर बात कर सकते हैं. नीतीश ने महागठबंधन के नेताओं को एकजुट रहने को कहा है."- विजय चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री
सुनील सिंह ने क्या कहा था?: सुनील सिंह ने शिक्षा मंत्री के पक्ष में केके पाठक के खिलाफ बीते दिनों जमकर बयानबाजी की. उन्होंने कहा कि केके पाठक बेहद ईमानदार हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय का प्रधान सचिव बना देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का अगर किसी से विवाद होता है तो ऐसे अधिकारी छोड़ देते हैं जो मंत्री को परेशान करे. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर हथियार की तरह अधिकारियों का इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया था. हालांकि बाद में सुनील सिंह के तेवर में नरमी देखने को मिली.