ETV Bharat / state

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार, मीडिया से बनायी दूरी - Nitish Kumar

नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जदयू कार्यालय पहुंचे. इस दौरान साथ में वित्त मंत्री विजय चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर.

नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे
नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 7:56 PM IST

नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जदयू कार्यालय पहुंचे. उनके साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी जदयू कार्यालय आए. मुख्यमंत्री करीब 1 घंटे तक पार्टी कार्यालय में रहे और नेताओं से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं से भी मिले और फिर मुख्यमंत्री आवास की तरफ निकल गए, लेकिन इस दौरान मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी.

मीडिया से बनायी दूरी: मुख्यमंत्री पिछले एक महीने से भी अधिक समय से मीडिया से दूरी बनाकर रखे हुए हैं. राबड़ी आवास पर आयोजित चूड़ा दही भोज में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे लेकिन वहां भी मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. बुधवार को पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व पर शामिल हुए थे, लेकिन वहां भी मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. जदयू कार्यालय में भी मीडिया से दूरी बना ली.

ललन सिंह के इस्तीफा के बाद बने अध्यक्षः दिसंबर में दिल्ली में हुए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी नेताओं की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया गया, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया.

नेताओं के आग्रह पर कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमारः पार्टी नेताओं की ओर से लगातार आग्रह हो रहा था मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय आएं, इसलिए नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 'मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आए और सबसे मिले हैं कोई खास बातचीत नहीं हुई है.'

सीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेचः लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग बड़ा मुद्दा बना हुआ है. मुख्यमंत्री से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह और विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने भी मुलाकात की है. बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का पेच फंसा हुआ है.

अयोध्या जाने पर संशयः दूसरी ओर वहीं राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को न्योता मिला है, लेकिन जाने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कई तरह के कयास भी लग रहे हैं कि वे पलटने वाले हैं. हालांकि नीतीश कुमार मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.

'लालू ने नीतीश को नहीं लगाया दही का टीका, तेजस्वी को बनाना चाहते हैं CM', सुशील मोदी का दावा

नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जदयू कार्यालय पहुंचे. उनके साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी जदयू कार्यालय आए. मुख्यमंत्री करीब 1 घंटे तक पार्टी कार्यालय में रहे और नेताओं से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं से भी मिले और फिर मुख्यमंत्री आवास की तरफ निकल गए, लेकिन इस दौरान मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी.

मीडिया से बनायी दूरी: मुख्यमंत्री पिछले एक महीने से भी अधिक समय से मीडिया से दूरी बनाकर रखे हुए हैं. राबड़ी आवास पर आयोजित चूड़ा दही भोज में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे लेकिन वहां भी मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. बुधवार को पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व पर शामिल हुए थे, लेकिन वहां भी मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. जदयू कार्यालय में भी मीडिया से दूरी बना ली.

ललन सिंह के इस्तीफा के बाद बने अध्यक्षः दिसंबर में दिल्ली में हुए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी नेताओं की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया गया, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया.

नेताओं के आग्रह पर कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमारः पार्टी नेताओं की ओर से लगातार आग्रह हो रहा था मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय आएं, इसलिए नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 'मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आए और सबसे मिले हैं कोई खास बातचीत नहीं हुई है.'

सीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेचः लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग बड़ा मुद्दा बना हुआ है. मुख्यमंत्री से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह और विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने भी मुलाकात की है. बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का पेच फंसा हुआ है.

अयोध्या जाने पर संशयः दूसरी ओर वहीं राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को न्योता मिला है, लेकिन जाने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कई तरह के कयास भी लग रहे हैं कि वे पलटने वाले हैं. हालांकि नीतीश कुमार मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.

'लालू ने नीतीश को नहीं लगाया दही का टीका, तेजस्वी को बनाना चाहते हैं CM', सुशील मोदी का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.