नई दिल्ली/पटनाः दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरे बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार को वजीरपुर में रैली करेंगे. उनकी ये रैली शाम में होगी, जहां 6.30 बजे वह लोगों को संबोधित करेंगे.
नित्यानंद राय भी रहेंगे मौजूद
दिल्ली के वजीरपुर में सीएम नीतीश कुमार की आज चुनावी रैली होगी. जहां उनके साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहेंगे. इस सीट पर नीतीश कुमार बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र नागपाल के लिए लोगों से वोट मांगेंगे.
आप और बीजेपी में काटें की टक्कर
वजीरपुर विधानसभा सीट पर आप और बीजेपी में काटें की टक्कर है. बीजेपी ने महेंद्र नागपाल को इस सीट से 2015 में हारने के बावजूद यहां से टिकट दिया है. जबकि आप ने अपने मौजूदा विधायक राजेश गुप्ता को यहां से खड़ा किया है. वहीं, कांग्रेस ने हरि किशन जिंदल को वजीरपुर सीट से टिकट दिया है.
ये भी पढ़ेंः नीतीश और शाह ने दिल्ली चुनाव में एक साथ भरी हुंकार, केजरीवाल पर किया जमकर प्रहार
गृह मंत्री अमित शाह के साथ की रैली
इससे पहले 2 फरवरी को बुराड़ी में गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दोनों ने दिल्ली की मौजूदा अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. बुराड़ी में आयोजित इस जनसभा में नीतीश कुमार ने बिहार में एनडीए के कामों का बखान करके दिल्ली में भी लोगों से एनडीए को मौका देने की बात कही.
जेडीयू 2 सीटों पर लड़ रही चुनाव
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी,जेडीयू और लोजपा चुनावी मैदान में एक साथ उतरी है. दिल्ली की 70 सीटों में से 67 पर बीजेपी, 2 पर जेडीयू और एक सीट पर एलजेपी चुनाव लड़ेगी. बुराड़ी में आयोजित जनसभा से पहले सीएम नीतीश कुमार ने संगम विहार में एक सभा को संबोधित किया था.