ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'PM मोदी आखिरी बार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा..' JDU के हमले पर सम्राट चौधरी बोले- 2024 में भी...

स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के जरिए जेडीयू ने कहा है लाल किले पर आप (नरेंद्र मोदी) आखिरी बार तिरंगा फहरा रहे है. ये आपके लिए प्रायश्चित का मौका है. देश की नजर आप पर है. उम्मीद है लाल किले से आप केवल सच ही बोलेंगे. वहीं बीजेपी ने जेडीयू पर पलटवार करते हुए कहा है कि 2024 में भी मोदी ही लाल किले से तिरंगा फहराएंगे.

Bihar Politics
Bihar Politics
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 2:46 PM IST

पटना: जनता दल यूनाइटेड ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 1 मिनट 52 सेकंड का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के माध्यम से जेडीयू ने एक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवालों की झड़ी लगा दी है. साथ ही ऐलान किया है कि यह पीएम मोदी का लाल किले से आखिरी झंडोत्तोलन है.

पढ़ें- Bihar Politics: 'बिहार से नीतीश कुमार का नियंत्रण समाप्त', राजीव प्रताप रूडी का महागठबंधन पर निशाना

JDU की ओर से जारी वीडियो में कही गई ये बातें: जेडीयू ने इस वीडियो में कहा है कि प्रधानमंत्री जी अब से लगभग 24 घंटे बाद आप देश की जनता को संबोधित करेंगे. बीते 9 सालों में जनता ने आप की मन की बात सैकड़ों घंटों सुनी है. जनता से जुड़े मुद्दों पर आप हमेशा मौन रहे हैं. लेकिन उम्मीद है कि आप इस बार लाल किले से आम जन की हित की बात करेंगे.

'लाल किले से बिहार की जनता से मांगें माफी': साथ ही जेडीयू की ओर से इस वीडियो में मणिपुर का मामला भी उठाया गया है. वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री से कहा गया है कि देश की जनता उम्मीद कर रही है कि आप मणिपुर पर सच बोलेंगे. आप की पार्टी ने बिहार में जाति आधारित जनगणना रोकने के लिए बहुत कोशिश की, लेकिन आप लोग इसमें सफल नहीं हो पाए. अब आप बिहार की जनता से माफी मांगे और बिहार की तरह ही पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराने की घोषणा लाल किले से कीजिए.

'पूरे देश को सच बता दीजिए'-JDU: जेडीयू ने आगे कहा है कि देश की महिलाएं बहन बेटियां आपसे बहुत निराश हैं. उम्मीद है कि आप उन सभी भाजपा नेताओं पर कठोर फैसला लेने की घोषणा लाल किले से करेंगे, जिन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप हैं. उम्मीद है इस बार आप युवाओं के लिए जुमले नहीं उछालेंगे. साथ ही जेडीयू ने आयुष्मान भारत में घोटाले का आरोप भी लगाते हुए कहा कि आपकी सरकार ने भगवान राम के अयोध्या में कई घोटाले किए हैं. इन सबका सच पूरे देश को बता दीजिए.

'पीएम मोदी आखिरी बार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा': वीडियो के आखिरी में जेडीयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2024 की जंग वो जीत नहीं पाएंगे. वीडियो में कहा गया है कि मोदी जी लाल किले पर आप आखिरी बार तिरंगा फहरा रहे हैं. ये आपके लिए प्रायश्चित का मौका है. देश की नजर आप पर है. उम्मीद है लाल किले से आप केवल सच ही बोलेंगे.

'कट पेस्ट की पार्टी है JDU'- सम्राट चौधरी: वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जेडीयू पर पलटवार करते हुए कहा कि जेडीयू कट पेस्ट की पार्टी है और इस तरह का ट्वीट उन्हें शोभा नहीं देती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगले बार भी लाल किला पर झंडा फहराएंगे. क्योंकि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. जनता दल यूनाइटेड के लोग कुछ भी कह लें कुछ भी कर लें उससे भारतीय जनता पार्टी का कुछ होने वाला नहीं है. जदयू किस तरह की पार्टी है, यह प्रदेश की जनता भी जानती है और देख रही है कि किस तरह से नीतीश कुमार बिहार को चला रहे हैं.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी

"नीतीश कुमार तो दरभंगा में खुद को प्रधानमंत्री घोषित कर चुके हैं. इसलिए इनको सपना देखने दीजिए. 2024 में भी नरेंद्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. नीतीश कुमार अपने पाप को बताएं. पिछले 18 सालों से बिहार को धोखा दिया है. दरभंगा एम्स में सरकार झूठ बोल रही है."- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष बिहार बीजेपी

जेडीयू की ओर से आयुष्मान भारत में घोटाला के आरोप पर भी सम्राट चौधरी ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के लिए केंद्र सरकार में 3500 करोड़ रुपए पहले ही दे दिए हैं. उसके बाद वेलनेस सेंटर के लिए ₹1000 करोड़ से ज्यादा यहां पर दिया गया है. बावजूद इसके केंद्र सरकार को लेकर तरह-तरह की बातें नीतीश कुमार कर रहे हैं जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. जनता जानती है कि दरभंगा एम्स को क्यों नहीं बनाया जा रहा है, इसका मुख्य कारण है कि राज्य सरकार ने जमीन नहीं दी और जो जमीन दी वह 20 फीट गहरी जमीन है.

"कहीं ना कहीं भू माफियाओं से सांठगांठ कर नीतीश कुमार ने यह जमीन दी है. सबसे बड़ा सवाल है कि 20 फीट गहरे जमीन को भरने के लिए साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये राज्य सरकार लगा रही है. इसमें भी बहुत बड़ा सांठगांठ नजर आता है. इसका जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देना ही होगा."- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष बिहार बीजेपी

पटना: जनता दल यूनाइटेड ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 1 मिनट 52 सेकंड का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के माध्यम से जेडीयू ने एक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवालों की झड़ी लगा दी है. साथ ही ऐलान किया है कि यह पीएम मोदी का लाल किले से आखिरी झंडोत्तोलन है.

पढ़ें- Bihar Politics: 'बिहार से नीतीश कुमार का नियंत्रण समाप्त', राजीव प्रताप रूडी का महागठबंधन पर निशाना

JDU की ओर से जारी वीडियो में कही गई ये बातें: जेडीयू ने इस वीडियो में कहा है कि प्रधानमंत्री जी अब से लगभग 24 घंटे बाद आप देश की जनता को संबोधित करेंगे. बीते 9 सालों में जनता ने आप की मन की बात सैकड़ों घंटों सुनी है. जनता से जुड़े मुद्दों पर आप हमेशा मौन रहे हैं. लेकिन उम्मीद है कि आप इस बार लाल किले से आम जन की हित की बात करेंगे.

'लाल किले से बिहार की जनता से मांगें माफी': साथ ही जेडीयू की ओर से इस वीडियो में मणिपुर का मामला भी उठाया गया है. वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री से कहा गया है कि देश की जनता उम्मीद कर रही है कि आप मणिपुर पर सच बोलेंगे. आप की पार्टी ने बिहार में जाति आधारित जनगणना रोकने के लिए बहुत कोशिश की, लेकिन आप लोग इसमें सफल नहीं हो पाए. अब आप बिहार की जनता से माफी मांगे और बिहार की तरह ही पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराने की घोषणा लाल किले से कीजिए.

'पूरे देश को सच बता दीजिए'-JDU: जेडीयू ने आगे कहा है कि देश की महिलाएं बहन बेटियां आपसे बहुत निराश हैं. उम्मीद है कि आप उन सभी भाजपा नेताओं पर कठोर फैसला लेने की घोषणा लाल किले से करेंगे, जिन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप हैं. उम्मीद है इस बार आप युवाओं के लिए जुमले नहीं उछालेंगे. साथ ही जेडीयू ने आयुष्मान भारत में घोटाले का आरोप भी लगाते हुए कहा कि आपकी सरकार ने भगवान राम के अयोध्या में कई घोटाले किए हैं. इन सबका सच पूरे देश को बता दीजिए.

'पीएम मोदी आखिरी बार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा': वीडियो के आखिरी में जेडीयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2024 की जंग वो जीत नहीं पाएंगे. वीडियो में कहा गया है कि मोदी जी लाल किले पर आप आखिरी बार तिरंगा फहरा रहे हैं. ये आपके लिए प्रायश्चित का मौका है. देश की नजर आप पर है. उम्मीद है लाल किले से आप केवल सच ही बोलेंगे.

'कट पेस्ट की पार्टी है JDU'- सम्राट चौधरी: वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जेडीयू पर पलटवार करते हुए कहा कि जेडीयू कट पेस्ट की पार्टी है और इस तरह का ट्वीट उन्हें शोभा नहीं देती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगले बार भी लाल किला पर झंडा फहराएंगे. क्योंकि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. जनता दल यूनाइटेड के लोग कुछ भी कह लें कुछ भी कर लें उससे भारतीय जनता पार्टी का कुछ होने वाला नहीं है. जदयू किस तरह की पार्टी है, यह प्रदेश की जनता भी जानती है और देख रही है कि किस तरह से नीतीश कुमार बिहार को चला रहे हैं.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी

"नीतीश कुमार तो दरभंगा में खुद को प्रधानमंत्री घोषित कर चुके हैं. इसलिए इनको सपना देखने दीजिए. 2024 में भी नरेंद्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. नीतीश कुमार अपने पाप को बताएं. पिछले 18 सालों से बिहार को धोखा दिया है. दरभंगा एम्स में सरकार झूठ बोल रही है."- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष बिहार बीजेपी

जेडीयू की ओर से आयुष्मान भारत में घोटाला के आरोप पर भी सम्राट चौधरी ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के लिए केंद्र सरकार में 3500 करोड़ रुपए पहले ही दे दिए हैं. उसके बाद वेलनेस सेंटर के लिए ₹1000 करोड़ से ज्यादा यहां पर दिया गया है. बावजूद इसके केंद्र सरकार को लेकर तरह-तरह की बातें नीतीश कुमार कर रहे हैं जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. जनता जानती है कि दरभंगा एम्स को क्यों नहीं बनाया जा रहा है, इसका मुख्य कारण है कि राज्य सरकार ने जमीन नहीं दी और जो जमीन दी वह 20 फीट गहरी जमीन है.

"कहीं ना कहीं भू माफियाओं से सांठगांठ कर नीतीश कुमार ने यह जमीन दी है. सबसे बड़ा सवाल है कि 20 फीट गहरे जमीन को भरने के लिए साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये राज्य सरकार लगा रही है. इसमें भी बहुत बड़ा सांठगांठ नजर आता है. इसका जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देना ही होगा."- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष बिहार बीजेपी

Last Updated : Aug 14, 2023, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.