पटना: सम्राट अशोक क्लब की ओर से पटना के एसकेएम में आज बुधवार को सम्राट अशोक की जयंती मनायी गयी. समारोह में राजद और जदयू के लोगों ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस जयंती समारोह में शामिल (Nitish Kumar participated in Ashoka birth anniversary) हुए. मुख्यमंत्री ने सम्राट अशोक की जयंती मनाने से लेकर सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर और सम्राट अशोक की मूर्ति स्थापित करने सहित कई कामों की चर्चा की.
इसे भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar Visit: रोहतास में BJP सांसद का दावा- सम्राट अशोक जयंती पर सवा लाख से ज्यादा जुटेगी भीड़
अमित शाह पर तंजः इसके बाद मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह का नाम लिये बिना उनपर तंज कसा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने सम्राट अशोक के नाम को आगे बढ़ाने के लिए कई काम किये. लेकिन, अब कुछ ही दिन में दिल्ली से लोग आएंगे और दावा करेगा कि सम्राट अशोक का तो हमने किया है. कुछ नहीं किया है क्लेम जरूर करेगा. उसके बाद जातियों पर कब्जा करने की कोशिश करेगा. बात दे कि 2 अप्रैल को अमित शाह सासाराम और नवादा पहुंच रहे हैं. सम्राट अशोक की जयंती पर रैली करेंगे. बता दें कि सम्राट अशोक कुशवाहा समाज से आते थे. सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद इस रैली का महत्व और बढ़ गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा सचेत रहिएगाः हॉल में बैठे हुए लोगों से मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्राट अशोक के विचारों को अपनाइए. उनके विचारों को अपनाने का मतलब है बिना मतलब के झगड़ा नहीं करना, आपस में प्रेम और भाईचारे का भाव रखना चाहिए. कई लोग तो नाम ले लेकर राजनीतिक फायदे के चक्कर में रहता है. मुख्यमंत्री ने कहा सचेत रहिएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि जिनको आजादी से कोई मतलब नहीं था आज मौका मिला है तो आजकल बाये दाएं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी काम करना है वह तो हम ही लोग कर रहे हैं. हॉल में बैठे लोगों से हाथ उठाकर सचेत रहने का आश्वासन भी लिया.
"हमलोगों ने सम्राट अशोक के नाम को आगे बढ़ाने के लिए कई काम किये हैं. लेकिन, अब कुछ ही दिन में दिल्ली से लोग आएगा और दावा करेगा कि सम्राट अशोक का तो हमने ये किया है. कुछ नहीं किया है क्लेम जरूर करेगा, ऐसे लोगों से सचेत रहिएगा"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री