पटना: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा, बंगाल डिविजन के कटक में हुआ था.
कोलकाता पहुंचे नरेंद्र मोदी
सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कोलकाता पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार ने सुभाष जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: एमआर नायक बने पटना के पहले ट्रैफिक आइजी, करेंगे मॉनिटरिंग
डाक टिकट करेंगे जारी
नरेंद्र मोदी कोलकाता में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. नेताजी की स्मृति में सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे. पीएम मोदी ने नेताजी के पराक्रम को याद करते हुए नमन किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा.