पटनाः भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के द्वारा विधायकों के साथ बैठक करने पर कहा कि वो डरे हुए हैं. इसलिए एक-एक विधायक को बैठकर बुलाकर बातें कर रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले 13-14 सालों में कभी भी विधायकों को समय नहीं दिया. अब वो विधायकों को बुला-बुलाकर मिल रहे हैं उन्हें डर है कि विधायक कहीं और ना चले जाएं. सुशील मोदी ने ये भी आरोप लगाये कि नीतीश कुमार खास वर्ग विशेष के विधायक से ही मुलाकात कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar Visit: मुंगेर में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण का श्रेय लेने की होड़ में अमित शाह से भिड़े ललन सिंह
"जदयू के कोई भविष्य बचा नहीं है. जदयू 2024 ,2025 तक खत्म हो जाएगा. विधायकों को लग रहा है कि नीतीश कुमार के बाद पार्टी का क्या होगा. लालू की पार्टी को तेजस्वी या तेज प्रताप चलाएंगे. वहीं कांग्रेस को राहुल गांधी चलाएंगे लेकिन जदयू को कौन चलाएगा, इसको लेकर जदयू विधायकों में भगदड़ है."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद
भगदड़ रोकने की कवायदः सुशील मोदी ने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने यह ऐलान किया है कि उनका उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव होंगे तो फिर तो जदयू के लोग इसे स्वीकर नहीं कर पा रहे हैं. जदयू के नेताओं इस बात को स्वीकार करने को तैयर नहीं हैं कि दूसरी पार्टी का नेता वो भी तेजस्वी यादव उनकी पार्टी के नेता होंगे. ऐसे में जदयू के नेताओं में भगदड़ मचा है. इसी भगदड़ को रोकने केलिए यह कवायद हो रही है.
ललन सिंह ने टीन का चश्मा चढ़ा रखा हैः अमित शाह के भाषण पर ललन सिंह के सवाल उठाने पर सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह को हराने के लिए बीजेपी का एक कार्यकर्ता ही काफी है. कमल का चिह्न लेकर जो मैदान में आ जाएगा वह मुंगेर में जीतेगा. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में विकास के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही हैं, लेकिन जदयू के लोगों के नहीं दिख रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ललन सिंह ने टीन का चश्मा चढ़ा रखा है.