ETV Bharat / state

पंजे पर लगेगा तीर: RJD ने जतायी JDU में टूट की आशंका तो कांग्रेस को साधने में जुटे नीतीश

इन दिनों बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. आरजेडी जहां जेडीयू में टूट की आशंका जता रहा है, वहीं जेडीयू भी दावा कर रहा है कि कांग्रेस के कई विधायक उसके संपर्क में हैं. वैसे भी कांग्रेस के कई विधायकों की नीतीश कुमार से नजदीकी रही है. ऐसे में राजनीतिक जानकार भी कहते हैं कि कुर्सी खतरा में दिखी तो जरूर नीतीश कुमार पाला बदलवाने का खेल कर सकते हैं. वो इसमें माहिर भी हैं.

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 11:07 PM IST

JDU
JDU

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के जेल से बाहर आने के बाद से बिहार में विपक्ष का जोश हाई है. लगातार दावे किए जा रहे हैं कि एनडीए (NDA) में बिखराव होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं, जेडीयू विधायकों में टूट के आरजेडी के दावे के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी कांग्रेस (Congress) के विधायकों को साधने में जुट गए है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में लालू, बिहार में खेला चालू! मांझी-सहनी को साथ लेकर तेजस्वी को 'ताज' पहनाने की तैयारी

विधायकों के पाला बदलने की चर्चा
चर्चा है कि आरजेडी के प्रयासों के बीच जेडीयू ने भी बिहार कांग्रेस में सेंधमारी की कोशिशें शुरू कर दी है. कांग्रेस के 19 विधायकों में बड़ी टूट की रणनीति तैयारी की जा रही है. अगर 13 विधायक साथ आते हैं तो उनकी सदस्यता भी बच जाएगी.

देखें रिपोर्ट

तीसरी बार तोड़फोड़ की कोशिश
जेडीयू तीसरी बार कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश में है. एक बार तो उसे कामयाबी भी मिल चुकी है. पार्टी ने अशोक चौधरी के नेतृत्व में चार विधान पार्षदों को अपने साथ लाने में सफलता हासिल की थी. हालांकि विधायकों को तोड़ने में नीतीश कुमार दूसरी बार नाकामयाब साबित हुए थे. संख्या बल पूरे नहीं होने के चलते तब टूट टल गई थी. किसी भी दल में टूट को वैधानिक दर्जा दिलाने के लिए दो तिहाई विधायकों की संख्या होनी चाहिए. ऐसे में कांग्रेस पार्टी में फिलहाल 19 विधायक हैं और अगर 13 विधायक टूटते हैं तभी विधायकों की सदस्यता बच सकती है.

अजीत शर्मा समेत कई पर नजर
कहा जा रहा है कि 19 विधायकों में 12 विशुद्ध रूप से कांग्रेसी हैं. जबकि 7 विधायक ऐसे हैं, जिनका दलबदल का इतिहास रहा है. वह कई पार्टियों में घूम कर आए हैं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह और वर्तमान विधायक दल के नेता अजीत शर्मा की नीतीश कुमार से नजदीकियां जगजाहिर है. सदानंद सिंह तो चुनाव हार गए हैं, लेकिन अजीत शर्मा नीतीश खेमे में जा सकते हैं. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें विधायक दल का नेता बना कर बड़ा दांव भी खेला है, बावजूद इसके खतरा बना हुआ है.

इसके अलावे भी कांग्रेस के कई विधायकों की नीतीश कुमार से नजदीकी रही है, इनमें कुछ नाम हैं:

  • बक्सर के विधायक मुन्ना तिवारी की अशोक चौधरी से नजदीकियां जगजाहिर है.
  • वहीं, मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह की भी नीतीश कुमार से नजदीकी रही है. 2010 में मनोहर प्रसाद सिंह जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीते थे और 2015 में नीतीश कुमार की सहमति पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे.
  • मुजफ्फरपुर से वीरेंद्र चौधरी चुनाव जीते हैं और यह भी 2015 में जेडीयू के टिकट से चुनाव हार चुके हैं. इन्होंने सुरेश शर्मा को चुनाव हराया है.
  • राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम 2015 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और हार गए थे. 2020 चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस ज्वाइन की और विधायक बने.
  • विक्रम से विधायक सिद्धार्थ भी पाला बदल सकते हैं. सिद्धार्थ दूसरी बार चुनाव जीते हैं.
  • जमालपुर के विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह पर भी दांव लगाया जा सकता है.

जेडीयू का दावा
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा कहते हैं कि नीतीश कुमार की कार्यशैली से सभी दलों के नेता प्रभावित रहते हैं. पहले भी कांग्रेस छोड़कर कई नेता हमारे दल में शामिल हुए हैं. आने वाले दिनों में भी अगर नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित होकर नेता आना चाहेंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे. वैसे कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में हैं.

बीजेपी का तंज
वहीं, बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा है कि कांग्रेस पहले से ही टूटी हुई है. पार्टी के कई नेता आशियाना तलाश रहे हैं. जब भी उन्हें मौका मिलेगा वे किसी भी दल में जा सकते हैं.

कांग्रेस का पलटवार
हालांकि कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि कांग्रेस या महागठबंधन में टूट की संभावना नहीं है. पहले भी नीतीश कुमार कोशिश कर चुके हैं, लेकिन विधान पार्षद टूटने के अलावा उन्हें कुछ भी सफलता हासिल नहीं हुई. सच तो ये है कि नीतीश कुमार के सामने चुनौती अपनी पार्टी को संभालने की है.

ये भी पढ़ें- Politics Of Bihar: सत्ता परिवर्तन की आयी नौबत तो AIMIM का मिल सकता है साथ

'तोड़फोड़ में माहिर हैं नीतीश'
वहीं, राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार का कहना है कि जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी अगर महागठबंधन खेमे में जाएंगे तो वैसी स्थिति में नीतीश कुमार जरूर कांग्रेस पार्टी के विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश करेंगे. वे कहते हैं कि पहले भी नीतीश कुमार ऐसा करने में कामयाब हुए हैं. अगर सरकार बदलने की कवायद होती है तो ऐसी स्थिति में कांग्रेस पर टूट का खतरा मंडराता रहेगा.

बिहार कांग्रेस में हुई थी बड़ी टूट
आपको बताएं कि साल 2018 में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी समेत कांग्रेस के चार विधान पार्षदों ने पार्टी को अलविदा कहकर जेडीयू का दामन थाम लिया था. इनमें अशोक चौधरी, दिलीप चौधरी, रामचंद्र भारती और तनवीर अख्तर शामिल थे. हालांकि तब कांग्रेस ने इन चारों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के जेल से बाहर आने के बाद से बिहार में विपक्ष का जोश हाई है. लगातार दावे किए जा रहे हैं कि एनडीए (NDA) में बिखराव होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं, जेडीयू विधायकों में टूट के आरजेडी के दावे के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी कांग्रेस (Congress) के विधायकों को साधने में जुट गए है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में लालू, बिहार में खेला चालू! मांझी-सहनी को साथ लेकर तेजस्वी को 'ताज' पहनाने की तैयारी

विधायकों के पाला बदलने की चर्चा
चर्चा है कि आरजेडी के प्रयासों के बीच जेडीयू ने भी बिहार कांग्रेस में सेंधमारी की कोशिशें शुरू कर दी है. कांग्रेस के 19 विधायकों में बड़ी टूट की रणनीति तैयारी की जा रही है. अगर 13 विधायक साथ आते हैं तो उनकी सदस्यता भी बच जाएगी.

देखें रिपोर्ट

तीसरी बार तोड़फोड़ की कोशिश
जेडीयू तीसरी बार कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश में है. एक बार तो उसे कामयाबी भी मिल चुकी है. पार्टी ने अशोक चौधरी के नेतृत्व में चार विधान पार्षदों को अपने साथ लाने में सफलता हासिल की थी. हालांकि विधायकों को तोड़ने में नीतीश कुमार दूसरी बार नाकामयाब साबित हुए थे. संख्या बल पूरे नहीं होने के चलते तब टूट टल गई थी. किसी भी दल में टूट को वैधानिक दर्जा दिलाने के लिए दो तिहाई विधायकों की संख्या होनी चाहिए. ऐसे में कांग्रेस पार्टी में फिलहाल 19 विधायक हैं और अगर 13 विधायक टूटते हैं तभी विधायकों की सदस्यता बच सकती है.

अजीत शर्मा समेत कई पर नजर
कहा जा रहा है कि 19 विधायकों में 12 विशुद्ध रूप से कांग्रेसी हैं. जबकि 7 विधायक ऐसे हैं, जिनका दलबदल का इतिहास रहा है. वह कई पार्टियों में घूम कर आए हैं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह और वर्तमान विधायक दल के नेता अजीत शर्मा की नीतीश कुमार से नजदीकियां जगजाहिर है. सदानंद सिंह तो चुनाव हार गए हैं, लेकिन अजीत शर्मा नीतीश खेमे में जा सकते हैं. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें विधायक दल का नेता बना कर बड़ा दांव भी खेला है, बावजूद इसके खतरा बना हुआ है.

इसके अलावे भी कांग्रेस के कई विधायकों की नीतीश कुमार से नजदीकी रही है, इनमें कुछ नाम हैं:

  • बक्सर के विधायक मुन्ना तिवारी की अशोक चौधरी से नजदीकियां जगजाहिर है.
  • वहीं, मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह की भी नीतीश कुमार से नजदीकी रही है. 2010 में मनोहर प्रसाद सिंह जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीते थे और 2015 में नीतीश कुमार की सहमति पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे.
  • मुजफ्फरपुर से वीरेंद्र चौधरी चुनाव जीते हैं और यह भी 2015 में जेडीयू के टिकट से चुनाव हार चुके हैं. इन्होंने सुरेश शर्मा को चुनाव हराया है.
  • राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम 2015 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और हार गए थे. 2020 चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस ज्वाइन की और विधायक बने.
  • विक्रम से विधायक सिद्धार्थ भी पाला बदल सकते हैं. सिद्धार्थ दूसरी बार चुनाव जीते हैं.
  • जमालपुर के विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह पर भी दांव लगाया जा सकता है.

जेडीयू का दावा
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा कहते हैं कि नीतीश कुमार की कार्यशैली से सभी दलों के नेता प्रभावित रहते हैं. पहले भी कांग्रेस छोड़कर कई नेता हमारे दल में शामिल हुए हैं. आने वाले दिनों में भी अगर नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित होकर नेता आना चाहेंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे. वैसे कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में हैं.

बीजेपी का तंज
वहीं, बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा है कि कांग्रेस पहले से ही टूटी हुई है. पार्टी के कई नेता आशियाना तलाश रहे हैं. जब भी उन्हें मौका मिलेगा वे किसी भी दल में जा सकते हैं.

कांग्रेस का पलटवार
हालांकि कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि कांग्रेस या महागठबंधन में टूट की संभावना नहीं है. पहले भी नीतीश कुमार कोशिश कर चुके हैं, लेकिन विधान पार्षद टूटने के अलावा उन्हें कुछ भी सफलता हासिल नहीं हुई. सच तो ये है कि नीतीश कुमार के सामने चुनौती अपनी पार्टी को संभालने की है.

ये भी पढ़ें- Politics Of Bihar: सत्ता परिवर्तन की आयी नौबत तो AIMIM का मिल सकता है साथ

'तोड़फोड़ में माहिर हैं नीतीश'
वहीं, राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार का कहना है कि जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी अगर महागठबंधन खेमे में जाएंगे तो वैसी स्थिति में नीतीश कुमार जरूर कांग्रेस पार्टी के विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश करेंगे. वे कहते हैं कि पहले भी नीतीश कुमार ऐसा करने में कामयाब हुए हैं. अगर सरकार बदलने की कवायद होती है तो ऐसी स्थिति में कांग्रेस पर टूट का खतरा मंडराता रहेगा.

बिहार कांग्रेस में हुई थी बड़ी टूट
आपको बताएं कि साल 2018 में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी समेत कांग्रेस के चार विधान पार्षदों ने पार्टी को अलविदा कहकर जेडीयू का दामन थाम लिया था. इनमें अशोक चौधरी, दिलीप चौधरी, रामचंद्र भारती और तनवीर अख्तर शामिल थे. हालांकि तब कांग्रेस ने इन चारों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.