पटना: जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर सोमवार को बिहार के 10 राजनीतिक दलों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलेगा. इसी सिलसिले में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्ली रवाना हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: 23 को जातीय जनगणना पर PM मोदी से मिलेंगे CM नीतीश, उससे पहले कह दी ये बड़ी बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देर शाम पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. सोमवार को उनकी अगुवाई में 11 सदस्यीय शिष्टमंडल पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा. बैठक में उनके साथ शामिल होने वालों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शामिल हैं.
तेजस्वी यादव शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंचे गए थे, जबकि बाकी दलों के नेता रविवार को दिल्ली गए हैं. पीएम के साथ होने वाली इस बैठक में नीतीश कुमार 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें राज्य के राजनीतिक दलों के एक-एक प्रतिनिधि शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर बिहार BJP की रणनीति में बदलाव, राजनीतिक पंडितों को चौंका सकते हैं PM मोदी!
आपको बताएं कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 11 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा. इममें सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जेडीयू की ओर से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी शामिल होंगे. वहीं, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा और भाकपा माले से महबूब आलम भी सीएम के साथ दिल्ली जाएंगे. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का भी नाम शामिल है.
इन प्रमुख नेताओं के साथ-साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान और बिहार सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी का नाम भी शामिल है. साथ ही सूर्यकांत पासवान और अजय कुमार भी प्रधानमंत्री से मिलने 23 अगस्त को दिल्ली रवाना होंगे.