पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे. नीतीश गृह मंत्री अमित शाह के साथ पहली बार मंच साझा करते नजर आयेंगे.
नीतीश कुमार एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में गृह मंत्री अमित शाह के साथ रविवार को चुनाव प्रचार करेंगे. बुराड़ी में नीतीश की पहली सभा होगी जिसमें उनके साथ अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. वहीं, नीतीश की दूसरी सभा संगम विधानसभा क्षेत्र में होगी. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी साथ रहेंगे. नीतीश के सभा को लेकर जेडीयू कोटे के कई मंत्री और वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंच गए हैं.
बीजेपी का जेडीयू और एलजेपी के साथ गठबंधन
बता दें कि जेडीयू ने इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन की है. इस गठबंधन में बिहार की दूसरी सहयोगी पार्टी एलजेपी भी शामिल है. जहां, बीजेपी 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीं, 2 सीट पर बीजेपी के साथ जेडीयू ने तालमेल की है. जबकि एक सीट पर एलजेपी के उम्मीदवार एनडीए गठबंधन से अपनी किस्मत आजमायेंगे.