पटना: शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया. राजधानी के कंकड़बाग के पार्क संख्या 31 में अरुण जेटली की आदमकद प्रतिमा लगाई गई है. इस दौरान अरुण जेटली के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे.
'बिहार से था खासा लगाव'
बता दें बिहार में एनडीए सरकार की वापसी में अरुण जेटली की भी अहम भूमिका थी. इसके अलावा कई मौके पर बिहार में नीतीश कुमार से सहयोग लेने में भी अरुण जेटली ने अहम भूमिका निभाई थी. बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार से अरुण जेटली का खासा लगाव था. यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहल करते हुए उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई है.
ये भी पढ़ें: 'संप्रदाय विशेष के लोगों को भड़काकर देश में अशांति फैलाना चाहता है विपक्ष'
परिवार के सदस्य रहे मौजूद
अरुण जेटली की प्रतिमा के अनावरण के दौरान उनके परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा समेत बीजेपी के कई विधायक और जदयू नेता भी उपस्थित रहे.