पटना : जबसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एनडीए का साथ छोड़कर महगठबंधन की सरकार चला रहे हैं, तभी से बीजेपी के नेता लगातार सीएम नीतीश पर प्रहार कर रहे हैं. बीजेपी सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) फ्रंटफुट पर बैटिंग कर रहे हैं. कभी नीतीश के करीबी माने जाने वाले सुशील मोदी तो यहां तक कह रहे हैं कि इस जिंदगी में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें - 'नीतीश कुमार को किसी ने भाव नहीं दिया.. विपक्षी एकता का गुब्बारा फुस्स', सुशील मोदी का तंज
'देश को कमजोर प्रधानमंत्री नहीं चाहिए' : सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम का ख्वाब देख रहे हैं. तभी तो उनके नेता लगातार 'देश की पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' लगा रहे हैं. यही नहीं उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी कह रहे हैं कि देश को नीतीश कुमार जैसा प्रधानमंत्री चाहिए. सुमो ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि देश को कमजोर प्रधानमंत्री नहीं चाहिए जो अपने बल पर राज्य में 44 सीट को भी नहीं जिता सके.
'नीतीश कुमार को समर्थन कौन करेगा' : सुशील मोदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कौन समर्थन करेगा. ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल तो खुद सरकार चला रहे हैं. केसीआर या कुमार स्वामी कौन उनका समर्थन करेगा. राहुल गांधी खुद यात्रा कर रहे हैं. कांग्रेस तो कतई नहीं उन्हें समर्थन करेगी. ऐसे में चार्टर प्लेन खरीदकर वह देशभर का दौरा तो करेंगे पर उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा.
'लालू यादव के टीका लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन सकता' : बीजेपी सांसद ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री वही बनेगा जिसके पास 250 से ज्यादा लोकसभा की सीटें हो. जिसे देश की जनता का समर्थन प्राप्त हो. लालू यादव के टीका लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है. इसलिए नीतीश कुमार ख्याली पुलाव पकाते रहें, लाभ मिलने वाला नहीं है.