ETV Bharat / state

4 महीनों से भी अधिक समय से CM नीतीश ने क्यों बनाई मीडिया से दूरी?

मुख्यमंत्री के चार महीने से अधिक समय तक मीडिया से दूरी बनाने को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. विपक्ष इसे लेकर सरकार पर लगातार हमले कर रहा है.

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 1:21 PM IST

patna
patna

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले लंबे समय से मीडिया से दूरी बना कर रखी है. 16 मार्च को विधानसभा को जब कोरोना संक्रमण को लेकर अचानक स्थगित किया गया था, तब मुख्यमंत्री ने मीडिया से विधानसभा में ही बातचीत की थी. कोरोना संकट काल में कई राज्यों के मुख्यमंत्री विभिन्न माध्यमों से जानकारी देते रहे हैं लेकिन नीतीश ने कुमार यह काम अधिकारियों के ऊपर छोड़ दिया है. पिछले 4 महीनों से भी अधिक समय से मुख्यमंत्री की गतिविधियां एक अणे मार्ग में ही सिमट कर रह गई हैं.

एक अणे मार्ग तक सीमित सीएम की गतिविधियां
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संकटकाल में इस महामारी से निपटने को लेकर लगातार बैठक करते रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन के दौरान सारी गतिविधियों को उन्होंने एक अणे मार्ग में समेट कर रख दिया है. अनलॉक वन में मुख्यमंत्री ने विधान परिषद सदस्यों के निर्वाचित होने के कार्यक्रम में शिरकत किया और बैंकर्स कमेटी की बैठक में भी गए. लेकिन कोरोना संक्रमण सीएम आवास तक पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने बैठक भी बंद कर दी और खुद को क्वारंटीन कर लिया.

संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट.

मीडिया से बना ली दूरी
कोरोना के कारण बिहार विधानसभा की कार्यवाही 16 मार्च को अचानक स्थगित करनी पड़ी थी. सीएम ने उसी दिन अंतिम बार मीडिया से बातचीत की थी. जहां उन्होंने कोरोना सहित कई मुद्दों पर जवाब दिया था. लेकिन उसके बाद 4 महीने से भी अधिक समय से नीतीश कुमार ने मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली है.

सवालों से बचते नजर आ रहे अधिकारी
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार के कार्यों की जानकारी दे रहे हैं. लेकिन सवालों से अधिकारी भी बचते नजर आ रहे हैं. नीतीश कुमार पहले भी कई मौकों पर सवालों से बचने के लिए मीडिया से लंबे समय तक दूरी बनाकर रखते रहे हैं. अब कोरोना महामारी के समय भी सवालों से बचने के लिए उन्होंने पूरी तरह दूरी बना ली है.

patna
विधान परिषद सदस्यों के निर्वाचन कार्यक्रम में सीएम

विपक्ष लगा रहा कई आरोप
बिहार में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इस दौरान जिस प्रकार से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के तबादले हुए उन सब को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सवाल दागे जा रहे हैं. नीतीश सरकार पर महामारी के दौर में फेल साबित होने का आरोप भी लग रहा है. हालांकि पार्टी के तरफ से प्रवक्ता वीडियो भेज कर जवाब भी दे रहे हैं. लेकिन नीतीश कुमार 16 मार्च के बाद से लगभग गायब ही हैं.

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले लंबे समय से मीडिया से दूरी बना कर रखी है. 16 मार्च को विधानसभा को जब कोरोना संक्रमण को लेकर अचानक स्थगित किया गया था, तब मुख्यमंत्री ने मीडिया से विधानसभा में ही बातचीत की थी. कोरोना संकट काल में कई राज्यों के मुख्यमंत्री विभिन्न माध्यमों से जानकारी देते रहे हैं लेकिन नीतीश ने कुमार यह काम अधिकारियों के ऊपर छोड़ दिया है. पिछले 4 महीनों से भी अधिक समय से मुख्यमंत्री की गतिविधियां एक अणे मार्ग में ही सिमट कर रह गई हैं.

एक अणे मार्ग तक सीमित सीएम की गतिविधियां
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संकटकाल में इस महामारी से निपटने को लेकर लगातार बैठक करते रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन के दौरान सारी गतिविधियों को उन्होंने एक अणे मार्ग में समेट कर रख दिया है. अनलॉक वन में मुख्यमंत्री ने विधान परिषद सदस्यों के निर्वाचित होने के कार्यक्रम में शिरकत किया और बैंकर्स कमेटी की बैठक में भी गए. लेकिन कोरोना संक्रमण सीएम आवास तक पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने बैठक भी बंद कर दी और खुद को क्वारंटीन कर लिया.

संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट.

मीडिया से बना ली दूरी
कोरोना के कारण बिहार विधानसभा की कार्यवाही 16 मार्च को अचानक स्थगित करनी पड़ी थी. सीएम ने उसी दिन अंतिम बार मीडिया से बातचीत की थी. जहां उन्होंने कोरोना सहित कई मुद्दों पर जवाब दिया था. लेकिन उसके बाद 4 महीने से भी अधिक समय से नीतीश कुमार ने मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली है.

सवालों से बचते नजर आ रहे अधिकारी
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार के कार्यों की जानकारी दे रहे हैं. लेकिन सवालों से अधिकारी भी बचते नजर आ रहे हैं. नीतीश कुमार पहले भी कई मौकों पर सवालों से बचने के लिए मीडिया से लंबे समय तक दूरी बनाकर रखते रहे हैं. अब कोरोना महामारी के समय भी सवालों से बचने के लिए उन्होंने पूरी तरह दूरी बना ली है.

patna
विधान परिषद सदस्यों के निर्वाचन कार्यक्रम में सीएम

विपक्ष लगा रहा कई आरोप
बिहार में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इस दौरान जिस प्रकार से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के तबादले हुए उन सब को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सवाल दागे जा रहे हैं. नीतीश सरकार पर महामारी के दौर में फेल साबित होने का आरोप भी लग रहा है. हालांकि पार्टी के तरफ से प्रवक्ता वीडियो भेज कर जवाब भी दे रहे हैं. लेकिन नीतीश कुमार 16 मार्च के बाद से लगभग गायब ही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.