पटनाः बिहार के पटना पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार बेशर्मी की सारी हदें पार चुके है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ डाकबंगला चौराहा पर जो कुछ किया गया, उसका सारा वीडियो मौजूद है. भाजपा कार्यकर्ताओं को दोषी ठहरने की कोशिश की जा रही है. सरकार में बैठे लोग कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं जो कि कहीं से भी उचित नहीं है.
ये भी पढे़ंः Patna LathiCharge के खिलाफ आज बीजेपी का धरना-प्रदर्शन, जिला मुख्यालयों पर जुटेंगे तमाम नेता
मिर्च फेंकने वाली बात पर ललन सिंह को खूब सुनाया : बीते दिनों पटना में हुए लाठीचार्ज को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बड़े-बड़े जो नेता हैं वह कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं मीडिया के सामने आकर क्या कुछ बोल रहे हैं. सब कुछ हम लोग देख रहे हैं, लेकिन जो सच्चाई है वह छुप नहीं सकती है. वहीं ललन सिंह के मिर्च फेंकने वाली बात पर उन्होंंने कहा कि वीडियो में सब मौजूद है, कुछ लोग कह रहे हैं की मिर्ची पाउडर फेंका गया, यह एकदम बेतुका बयान है. हम नहीं समझते हैं कि इस तरह की बातें कहीं से हुई है. इसके बावजूद प्रशासन भी तरह-तरह की बातें कह रहा है.
"मैं बंगाल में था वहां जो पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता के साथ हुआ है, उसकी जांच कर रहा था. पटना में जो हुआ सब कुछ समझा हूं निश्चित तौर पर नीतीश सरकार ने बेशर्मी की सभी हद को पार कर लाठी चार्ज करवाया है. किस तरह लाठी चलाया गया और क्या कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ डाक बंगला चौराहा पर किया गया सारा वीडियो मौजूद है. हम इसकी पूरी जांच करवाएंगे"- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री
पटना लाठीचार्ज पर भड़के BJP सांसद रविशंकर प्रसाद : रविशंकर प्रसाद ने साफ-साफ कहा कि बीजेपी के सांसद विधायक के साथ-साथ महिला कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने नहीं बख्शा है, जमकर लाठियां चलाई हैं. वह सब कुछ सामने है यहां तक कि हमारे सिपाही विजय जी जो शहीद हुए हैं उनके मौत को लेकर भी मजाक बनाया जा रहा है. अब समझिए कि किस तरह की राजनीति नीतीश कुमार कर रहे हैं और किस तरह के भाषा उनके लोग बोल रहे हैं.
'नीतीश सरकार तानाशाह' : रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव को लेकर भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इससे पहले जब तेजस्वी यादव चार्जशीट हुए थे नीतीश कुमार ने उन्हें अपने साथ से अलग किया था और इस बार क्या हो गया कि वह कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जानबूझकर नीतीश कुमार ने अपने पुलिस से भाजपा कार्यकर्ता और संसद पर लाठी चलवाया है और उनके नेता इस मामले को लेकर बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं.
लाठीचार्ज मामले की जांच करेगी केंद्रीय टीमः आपको बता दें कि पटना में गुरूवार हुए लाठीचार्ज मामले की जांच करने आज बीजेपी की चार सदस्यीय केंद्रीय टीम पटना पहुंचेगी. इस टीम में रघुवर दास, मनोज तिवारी, सुनीता दुग्गल, विष्णु दयाल राम को शामिल किया गया है. ये टीम पटना में हुए लाठीचार्ज की पूरी जानकारी लेगी और अपने घायल कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी मुलाकात करेगी.