ETV Bharat / state

कोरोना को पराजित करने वाले 14 लोगों को मुख्यमंत्री ने दी बधाई, अब तक कुल 29 हो चुके हैं स्वस्थ - पटना

कोरोना इस वक्त दुनिया भर में कहर बरपा रहा है. सर्वशक्तिशाली देश भी इससे अछूते नहीं हैं. वहीं बिहार में इस महामारी पर जीत हासिल करने वाले मरीजों को सीएम ने बधाई दी है.

nitish
nitish
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 10:05 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की जंग में जीत हासिल करने वाले 14 लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार की कोशिशों को इनके ठीक होने से बल मिला है.

कोरोना को मात देकर 29 लोग हुए स्वस्थ
सीएम नीतीश कुमार ने इन सभी 14 लोगों के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है. इससे पूर्व 15 लोग स्वस्थ हो चुके थे. यानी कुल 29 लोग अब तक कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

सरकार को जगी उम्मीद
बता दें कि विश्व और देश समेत बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बढ़ते मरीजों को देखते हुए सरकार और प्रशासन पर कई तरह का दबाव है. वहीं इस संकट की घड़ी में कोरोना को मातकर देकर जिंदगी की जंग जीत लेना किसी उम्मीद के किरण से कम नहीं है.

प्रशासन ने ली राहत की सांस
कोविड 19 के मरीजों की रिकवरी के बाद ने भी प्रशासन राहत की सांस ली है और सरकार की अथक कोशिशों को भी बल मिला है. केंद्र से राज्य सरकार तक का दावा है कि इस महामारी से लड़ने के लिए हर मुमकिम प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की भी उम्मीद जगी है.

देश में संक्रमितों की संख्या 11 हजार के करीब
बता दें कि देश में फिलहाल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 353 है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल 10,815 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 9,272 का इलाज चल रहा है. 1189 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 353 मौतें हुई हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 1463 नए केस सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटों में 29 लोगों की मौत हुई.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की जंग में जीत हासिल करने वाले 14 लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार की कोशिशों को इनके ठीक होने से बल मिला है.

कोरोना को मात देकर 29 लोग हुए स्वस्थ
सीएम नीतीश कुमार ने इन सभी 14 लोगों के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है. इससे पूर्व 15 लोग स्वस्थ हो चुके थे. यानी कुल 29 लोग अब तक कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

सरकार को जगी उम्मीद
बता दें कि विश्व और देश समेत बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बढ़ते मरीजों को देखते हुए सरकार और प्रशासन पर कई तरह का दबाव है. वहीं इस संकट की घड़ी में कोरोना को मातकर देकर जिंदगी की जंग जीत लेना किसी उम्मीद के किरण से कम नहीं है.

प्रशासन ने ली राहत की सांस
कोविड 19 के मरीजों की रिकवरी के बाद ने भी प्रशासन राहत की सांस ली है और सरकार की अथक कोशिशों को भी बल मिला है. केंद्र से राज्य सरकार तक का दावा है कि इस महामारी से लड़ने के लिए हर मुमकिम प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की भी उम्मीद जगी है.

देश में संक्रमितों की संख्या 11 हजार के करीब
बता दें कि देश में फिलहाल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 353 है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल 10,815 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 9,272 का इलाज चल रहा है. 1189 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 353 मौतें हुई हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 1463 नए केस सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटों में 29 लोगों की मौत हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.