ETV Bharat / state

Bihar Flood: CM ने लगातार दूसरे दिन किया हवाई सर्वेक्षण, आपदा प्रबंधन विभाग को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लगातार दूसरे दिन बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद नीतीश ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में आपदा प्रबंधन और जल संसाधन विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम ने कई अहम निर्देश दिए.

Nitish kumar conduct aerial survey
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 10:04 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री ने दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- Flood in Muzaffarpur: बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, बाढ़ के त्रासदी से पलायन शुरू

मुख्यमंत्री ने बुधवार को दरभंगा के हायाघाट, बहादुरपुर, हनुमान नगर व घनश्यामपुर, मधुबनी जिले के मधवापुर, खजौली, फुलपरास एवं घोघराडीह और समस्तीपुर जिले के बिथान, सिंधिया, बरियाही एवं कल्याणपुर इलाकों का जायजा लिया. हवाई सर्वेक्षण से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) और जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) के अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण इस बार कई जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. हवाई सर्वेक्षण के दौरान कई जगहों पर पानी का फैलाव दिख रहा है. खेतों में भी पानी फैला हुआ है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किसानों के कृषि कार्य में हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने राहत कैम्पों में आए लोगों की आरटी पीसीआर जांच (RT PCR Test) करने और कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं उनके अलग रहने की व्यवस्था कराई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार बाढ़ पीड़ितों का है. इसके लिए प्रारंभ से ही काम किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराना है. हम सभी को लोगों की सहायता और सुरक्षा के लिए पूरी तत्परता के साथ काम करना है. हवाई सर्वेक्षण कर जिलाधिकारी अपने जिले के सभी बाढ़ग्रस्त इलाकों की ठीक ढंग से जानकारी लें और उसके आधार पर आंकलन करें. लोगों के रिलीफ के लिए हम सबको काम करना है, हर प्रकार से उनकी मदद करनी है.

सीएम ने कहा कि 2007 में लगभग 2.5 करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित हुए थे. उन्हें सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध करायी गयी थी. एक-एक चीज का सही से आंकलन होगा तो रिलीफ वर्क और बेहतर ढंग से हो सकेगा. प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य योजनाबद्ध ढंग से करें. आगे के लिए पूरी तरह सतर्क रहें, सभी तैयारियां रखें.

बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आपदा राहत कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान जिलावार प्रखंडों और नदियों की स्थिति की जानकारी दी. दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी जिले के जिलाधिकारियों ने जिले में बाढ़ की अपडेट स्थिति और इससे बचाव को लेकर जिले में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी. इससे पहले मंगलवार को नीतीश ने पांच जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था.

यह भी पढ़ें- दो साल बाद भी मोदी ने नहीं दिया नीतीश को 'भाव', एक मंत्री पद से ही होना पड़ा संतुष्ट

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री ने दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- Flood in Muzaffarpur: बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, बाढ़ के त्रासदी से पलायन शुरू

मुख्यमंत्री ने बुधवार को दरभंगा के हायाघाट, बहादुरपुर, हनुमान नगर व घनश्यामपुर, मधुबनी जिले के मधवापुर, खजौली, फुलपरास एवं घोघराडीह और समस्तीपुर जिले के बिथान, सिंधिया, बरियाही एवं कल्याणपुर इलाकों का जायजा लिया. हवाई सर्वेक्षण से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) और जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) के अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण इस बार कई जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. हवाई सर्वेक्षण के दौरान कई जगहों पर पानी का फैलाव दिख रहा है. खेतों में भी पानी फैला हुआ है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किसानों के कृषि कार्य में हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने राहत कैम्पों में आए लोगों की आरटी पीसीआर जांच (RT PCR Test) करने और कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं उनके अलग रहने की व्यवस्था कराई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार बाढ़ पीड़ितों का है. इसके लिए प्रारंभ से ही काम किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराना है. हम सभी को लोगों की सहायता और सुरक्षा के लिए पूरी तत्परता के साथ काम करना है. हवाई सर्वेक्षण कर जिलाधिकारी अपने जिले के सभी बाढ़ग्रस्त इलाकों की ठीक ढंग से जानकारी लें और उसके आधार पर आंकलन करें. लोगों के रिलीफ के लिए हम सबको काम करना है, हर प्रकार से उनकी मदद करनी है.

सीएम ने कहा कि 2007 में लगभग 2.5 करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित हुए थे. उन्हें सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध करायी गयी थी. एक-एक चीज का सही से आंकलन होगा तो रिलीफ वर्क और बेहतर ढंग से हो सकेगा. प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य योजनाबद्ध ढंग से करें. आगे के लिए पूरी तरह सतर्क रहें, सभी तैयारियां रखें.

बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आपदा राहत कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान जिलावार प्रखंडों और नदियों की स्थिति की जानकारी दी. दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी जिले के जिलाधिकारियों ने जिले में बाढ़ की अपडेट स्थिति और इससे बचाव को लेकर जिले में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी. इससे पहले मंगलवार को नीतीश ने पांच जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था.

यह भी पढ़ें- दो साल बाद भी मोदी ने नहीं दिया नीतीश को 'भाव', एक मंत्री पद से ही होना पड़ा संतुष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.