पटना: बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में रविवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. नीतीश ने कहा "विवाह में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. पहले यह सीमा 200 लोगों की थी."
यह भी पढ़ें- बिहार में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, बंद रहेंगे सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब और जिम- सीएम नीतीश
नीतीश ने कहा "कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीच लग्न का भी समय है. इसके चलते विवाह पर रोक नहीं लगाई गई है. पहले विवाह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 200 तक सीमित की गई थी. इसे घटाकर 100 की गई है."
नाइट कर्फ्यू के अनुसार करनी होगी प्लानिंग
15 मई तक पूरे बिहार में नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके चलते विवाह कार्यक्रम की तैयारी कर रहे लोगों को भी प्लानिंग करनी होगी. नाइट कर्फ्यू के चलते बारात लगाने और बारातियों के लौटने का प्रबंध रात 9 बजे से पहले करना होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस संबंध में पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा "यह तो लोगों को खुद सोचना होगा."
मुख्यमंत्री ने कहा "रात के 9 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू रहेगी. इसके लिए विवाह कार्यक्रम आयोजित करने वालों को खुद ही सोचना होगा. रात 9 बजे के बाद बारात नहीं लग सकेगा. मेरा सुझाव है कि विवाह कार्यक्रम आयोजित करने वाले लोग इस तरह प्लान बनाएं कि शादी में शामिल होने आए लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो."
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में आज 8,690 मरीज कोरोना संक्रमित, डॉक्टरों को मिलेगा एक माह का अतिरिक्त वेतन