ETV Bharat / state

NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगा JDU, नीतीश कुमार ने किया ऐलान - CM Nitish Kumar

जेडीयू उप राष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन (JDU will support Jagdeep Dhankhar) करेगा. सीएम नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को एनडीए के उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत है. वहीं, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी धनखड़ को शुभकामनाएं दीं.

जेडीयू जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगा
जेडीयू जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगा
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 7:36 AM IST

Updated : Jul 17, 2022, 10:04 AM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Vice Presidential Candidate Jagdeep Dhankhar) का समर्थन करेगी. नीतीश कुमार ने एक बयान जारी कर देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा करने के कदम का स्वागत करते हुए यह घोषणा की. जद (यू), भारतीय जनता पार्टी के बाद राजग का दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है.

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव: जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए के उम्मीदवार, पीएम मोदी ने दी बधाई

जेडीयू जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगा: सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ जी को एनडीए के उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत है. जदयू श्री जगदीप धनखड़ जी का समर्थन करेगा। उन्हें शुभकामनाएं."

6 अगस्त को उप राष्ट्रपति चुनाव: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है और मतदान छह अगस्त को निर्धारित है. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. देश का उपराष्ट्रपति चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों-लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है, जिनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं. जीत के लिए कम से कम 391 मतों की आवश्यकता होगी. जद (यू) के लोकसभा में 16 सांसद, जबकि राज्यसभा में पांच सांसद हैं.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं जगदीप धनखड़: धनखड़ जुलाई 2019 में बंगाल के राज्यपाल बने. धनखड़ राजस्थान के रहने वाले हैं, किसान परिवार से हैं और जाट समुदाय से आते हैं. धनखड़ की उम्मीदवारी का एलान करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें 'किसान पुत्र' कहकर संबोधित किया. धनखड़ चौधरी देवीलाल के करीबी रहे हैं. वे वीपी सिंह के दौर में जनता दल में थे. खास बात यह है कि वे भाजपा या आरएसएस की मूल विचारधारा से नहीं आते, बल्कि किसान राजनीति से आते हैं.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार बिहार के नहीं ब्रह्मांड के नेता हैं.. इसलिए मेरा फोन नहीं उठाते', बोले यशवंत सिन्हा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Vice Presidential Candidate Jagdeep Dhankhar) का समर्थन करेगी. नीतीश कुमार ने एक बयान जारी कर देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा करने के कदम का स्वागत करते हुए यह घोषणा की. जद (यू), भारतीय जनता पार्टी के बाद राजग का दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है.

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव: जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए के उम्मीदवार, पीएम मोदी ने दी बधाई

जेडीयू जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगा: सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ जी को एनडीए के उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत है. जदयू श्री जगदीप धनखड़ जी का समर्थन करेगा। उन्हें शुभकामनाएं."

6 अगस्त को उप राष्ट्रपति चुनाव: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है और मतदान छह अगस्त को निर्धारित है. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. देश का उपराष्ट्रपति चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों-लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है, जिनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं. जीत के लिए कम से कम 391 मतों की आवश्यकता होगी. जद (यू) के लोकसभा में 16 सांसद, जबकि राज्यसभा में पांच सांसद हैं.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं जगदीप धनखड़: धनखड़ जुलाई 2019 में बंगाल के राज्यपाल बने. धनखड़ राजस्थान के रहने वाले हैं, किसान परिवार से हैं और जाट समुदाय से आते हैं. धनखड़ की उम्मीदवारी का एलान करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें 'किसान पुत्र' कहकर संबोधित किया. धनखड़ चौधरी देवीलाल के करीबी रहे हैं. वे वीपी सिंह के दौर में जनता दल में थे. खास बात यह है कि वे भाजपा या आरएसएस की मूल विचारधारा से नहीं आते, बल्कि किसान राजनीति से आते हैं.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार बिहार के नहीं ब्रह्मांड के नेता हैं.. इसलिए मेरा फोन नहीं उठाते', बोले यशवंत सिन्हा

Last Updated : Jul 17, 2022, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.