पटना: पूर्व मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की मृत्यु के बाद त्रिपुरारी शरण को बिहार का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. त्रिपुरारी शरण की सेवा 30 जून को समाप्त हो रही है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, त्रिपुरारी शरण को सेवा विस्तार दिलवाने की तैयारी में नीतीश कुमार की सरकार जुट गई है. राज्य के नवनियुक्त मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण को सेवा विस्तार दिलवाने के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार से अनुशंसा करेगी. इसके पूर्व अंजनी कुमार सिंह को 3 महीने और दीपक कुमार को 1 साल का सेवा विस्तार मिल चुका है.
सरकार सेवा विस्तार की करेगी अनुशंसा करेगी
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार त्रिपुरारी शरण का सेवा विस्तार 6 माह करवाना चाहते हैं. इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री सचिवालय से विधि सम्मत प्रक्रिया पूरी की जाएगी. केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इसकी सरकार अनुशंसा करेगी. अगर त्रिपुरारी शरण को छह माह का सेवा विस्तार मिल जाता है तो वह दिसंबर 2021 तक बिहार के मुख्य सचिव बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें- संकट में मरीजों की सांस: ऑक्सीजन नहीं मिलने पर तड़प-तड़पकर युवक की मौत
कोरोना महामारी से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति के बीच नीतीश कुमार सरकारी तंत्र में स्थायित्व कायम रखने का फैसला लिया है. त्रिपुरारी शरण 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह केंद्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. इसके अलावा विदेश मंत्री, रेल मंत्री, वाणिज्य व उद्योग मंत्री के सचिव भी रह चुके हैं. वह रक्षा मंत्रालय में भी अपनी सेवा दिए हैं. बिहार में वे मुख्य सचिव बनने से पूर्व अध्यक्ष राजस्व पार्षद थे.