ETV Bharat / state

Nitish Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री आज करेंगे कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडे पर लगेगी मुहर - नीतीश कैबिनेट की बैठक

पटना में आज नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी. इस बार ये बैठक 1 सप्ताह बाद होने जा रही है, उम्मीद है की इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लगेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 8:47 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 4:30 से बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट की बैठक 1 सप्ताह बाद हो रही है. बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के कारण पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक नहीं हो पाई थी. आज 1 सप्ताह बाद होने जा रही कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लग सकती है.

ये भी पढ़ेंः Nitish Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में 8 एजेंडों पर मुहर, इस विभाग में होगा पद सृजन

कैबिनेट की बैठक पर सबकी नजर: बिहार सरकार की ओर से 1000000 नौकरी और 1000000 रोजगार देने का वादा किया गया है और अब सरकार का अगले महीने 9 अगस्त को 1 साल पूरा होने वाला है. ऐसे में कैबिनेट की बैठक पर सबकी नजर होगी कि नौकरी और रोजगार को लेकर नीतीश सरकार क्या कुछ फैसला लेती है. इससे पहले 13 जुलाई को कैबिनेट की बैठक हुई थी, उस समय बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा था.

कई एजेंडे पर लग सकती है मुहर: 13 जुलाई को कैबिनेट की हुई बैठक में 17 एजेंडे पर मुहर लगी थी. पंचम वित्त आयोग और छठे वित्त आयोग से वेतन पा रहे कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के डीए में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया था साथ ही मीठापुर से महुली एलिवेटेड रोड के लिए सरकार ने 500 करोड़ की स्वीकृति भी दी थी. इसी तरह कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार की ओर से लिए गए थे, हालांकि उसकी ब्रीफिंग नहीं हुई थी क्योंकि मानसून सत्र के दौरान ब्रीफिंग नहीं किया जाता है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 4:30 से बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट की बैठक 1 सप्ताह बाद हो रही है. बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के कारण पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक नहीं हो पाई थी. आज 1 सप्ताह बाद होने जा रही कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लग सकती है.

ये भी पढ़ेंः Nitish Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में 8 एजेंडों पर मुहर, इस विभाग में होगा पद सृजन

कैबिनेट की बैठक पर सबकी नजर: बिहार सरकार की ओर से 1000000 नौकरी और 1000000 रोजगार देने का वादा किया गया है और अब सरकार का अगले महीने 9 अगस्त को 1 साल पूरा होने वाला है. ऐसे में कैबिनेट की बैठक पर सबकी नजर होगी कि नौकरी और रोजगार को लेकर नीतीश सरकार क्या कुछ फैसला लेती है. इससे पहले 13 जुलाई को कैबिनेट की बैठक हुई थी, उस समय बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा था.

कई एजेंडे पर लग सकती है मुहर: 13 जुलाई को कैबिनेट की हुई बैठक में 17 एजेंडे पर मुहर लगी थी. पंचम वित्त आयोग और छठे वित्त आयोग से वेतन पा रहे कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के डीए में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया था साथ ही मीठापुर से महुली एलिवेटेड रोड के लिए सरकार ने 500 करोड़ की स्वीकृति भी दी थी. इसी तरह कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार की ओर से लिए गए थे, हालांकि उसकी ब्रीफिंग नहीं हुई थी क्योंकि मानसून सत्र के दौरान ब्रीफिंग नहीं किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.