पटना : भले ही बिहार की जनता महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही हो लेकिन माननीयों की बल्ले बल्ले हो गई है. महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government in BIhar) ने बिहार के विधायकों और विधान पार्षदों के वेतन भत्ते और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने का फैसला कैबिनेट से पास कराया है. बिहार विधानसभा के सदस्य और बिहार विधान परिषद के सदस्य अब 25 लाख तक की गाड़ी खरीद सकेंगे. पहले 15 लाख तक गाड़ी खरीदने की सुविधा दी गई थी. यही नहीं अब माननीय 3 लाख की जगह 4 लाख की यात्रा कूपन का लुफ्त उठा सकेंगे. माननीय का वेतन और भत्ता भी बढ़ाया गया है. नए नियम के तहत अब माननीयों का वेतन 25 से 30 हजार रुपए तक बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानमंडल सदस्यों के वेतन भत्ता और पेंशन नियमावली में संशोधन को नीतीश कैबिनेट की मंजूरी
30 हजार तक बढ़ा वेतन: बता दें कि नीतीश सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक की थी. इस बैठक में 40 एजेंडों पर मुहर लगाई. एक ओर जहां महागठबंधन की सरकार में नौकरियों के लिए कई पद सृजित करने को मंजूरी दे दी गई वहीं दूसरी ओर विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को भी हरी झंडी दी गई. बहरहाल माननीयों के लिए ये खबर खुशियों से भरी हुई है. बढ़े हुए वेतन के अनुसार लगभग 25 से 30 हजार रुपए का इजाफा होने से विधायकों की खूब बल्ले-बल्ले हो गई है.
साल की 6000 यूनिट बिजली पहले से फ्री: पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में विधायकों और विधान पार्षदों को साल में 30,000 यूनिट बिजली मुफ्त देने का भी फैसला लिया गया था. पहले 2000 यूनिट हर महीने खर्च की करने की सुविधा थे. लेकिन अब साल भर में 30000 यूनिट माननीय बिजली की खपत कर सकेंगे. यानी साल भर में 6000 यूनिट विधायकों को और विधान पार्षदों को और मुफ्त सरकार देगी. तो महागठबंधन की नीतीश सरकार बिहार के माननीयों के लिए लगातार सुख सुविधा बढ़ाने में लगी है.