पटना: जनता दल यूनाइटेड द्वारा रविवार से सद्भावना बढ़ाओ देश बचाओ यात्रा शुरू (Sadbhavna Bachao Desh Bachao Yatra In Bihar) की है. मुख्य रूप से जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज इस यात्रा की शुरुआत की है, अब इसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नितिन नवीन (Former Minister Nitin Naveen) ने कहा कि यह देश बचाओ यात्रा नहीं, बल्कि नीतीश कुमार बचाओ यात्रा जदयू के लोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के बिहार प्रभारी बिनोद तावड़े पटना पहुंचे, उपचुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा
पूर्व मंत्री नितिन नवीन का जदयू पर हमला: पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस यात्रा से अति पिछड़ा विरोधी जो चेहरा है नीतीश कुमार का, वह सामने आ रहा है और इनके पार्टी के ही नेता जिस तरह का बयान बाजी कर रहे हैं, उससे स्पष्ट हो गया है कि अब जदयू लोगों को समझाने की कोशिश कर रहा है की दोषी बीजेपी है. जबकि निकाय चुनाव नीतीश कुमार करवा रहे थे, ये बात जनता को पता है इसीलिए अतिपिछड़ा समाज के लोगों को भ्रम में रखने की कोशिश जदयू यात्रा के जरिए कर रही है. लेकिन अतिपिछड़ा समाज सबकुछ जानती है.
नितिन नवीन ने नीतीश पर कसा तंज: नितिन नवीन ने कहा कि जब हम लोग सरकार में थे, पंचायती राज मंत्री जो हमारे थे, या नगर विकास मंत्री जो हमारे थे, वह कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया था कि सुप्रीम कोर्ट का जो गाइडलाइन है, उसके अनुसार निकाय चुनाव कराया जाए, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए, परिणाम यह हुआ कि अति पिछड़ा विरोधी जो चेहरा था, वह उनका सामने आ गया. क्योंकि नगर निकाय का चुनाव महागठबंधन की सरकार की तरफ से कराया जा रहा था.
जदयू के नेता कर रहे नीतीश बचाओ यात्रा: पूर्व मंत्री ने कहा कि 'जो नई सरकार है, जिसके मुखिया नीतीश कुमार हैं, अब जदयू के नेता जगह-जगह यह कहते फिर रहे हैं कि दोषी बीजेपी है, तो किस आधार पर वह कह रही है, इसका भी हम लोग जवाब जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जनता पहले ही समझ चुकी है कि नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ा का हक मारने के लिए तैयार था और जिस तरह जनता इनके बारे में समझ गया है, उससे कहीं न कहीं अब जदयू के लोग घबरा गए हैं. यही कारण है कि वह नीतीश बचाओ यात्रा पर लगे हुए हैं.
जनता देगी जवाब: नितिन नवीन ने कहा कि राज्य की जनता वैसी नहीं है, राज्य की जनता सब समझती है, वह जानती है कि अति पिछड़ा समाज का विरोधी अगर कोई है तो नीतीश कुमार है और नीतीश कुमार जब तक सत्ता में बने रहेंगे, निश्चित तौर पर अति पिछड़ा समाज का कल्याण नहीं हो सकता है. अति पिछड़ा समाज के लोग निश्चित तौर पर नीतीश कुमार को इसका जवाब देंगे.
"जदयू अपने पहले नेता को बचाने में लगे हुए हैं. नीतीश कुमार आज जिस स्थिति में हैं, आज उनके नेता उनका ही पोल खोल रहे हैं. हमारे पंचायती राज मंत्री और नगर विकास मंत्री ने नीतीश कुमार जी से अनुरोध भी किया था, लेकिन उन्होंने दस्तखत नहीं किए, जिसका परिणाम सामने आ गया. आज पंचायती राज स्तर पर जो लोग निकलकर सामने आते थे, उनकों इन्होंने रोकने का काम किया."- नितिन नवीन, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लिखा पत्र, जानें वजह