पटनाः नीति आयोग (NITI Aayog) के ताजा आंकड़ों से बिहार को झटका लगा है. एसडीजी (SDG) 2020-21 की रिपोर्ट में केरल जहां पहले पायदान पर है, वहीं बिहार फिसड्डी साबित हुआ है. ताजा रिपोर्ट में बिहार, असम और झारखंड सबसे नीचे रहा.
इसे भी पढ़ेंः नीति आयोग के एसडीजी इंडेक्स में केरल शीर्ष पर, बिहार का सबसे बुरा प्रदर्शन
केरल रहा अव्वल, बिहार सबसे नीचे
डेवलपमेंट इंडेक्स में केरल ने एक बार फिर सबको अपना लोहा मनवाया. नीति आयोग की एसडीजी रिपोर्ट 2020-21 में केरल ने तमाम राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्य एसडीजी इंडिया इंडेक्स एंड डैशबोर्ड 2020-21 के तीसरे संस्करण को जारी कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक केरल पहले स्थान पर काबिज है. वहीं 52 अंकों के साथ सूची में बिहार सबसे नीचे है. मतलब साफ है कि बिहार की प्रोग्रेस रिपोर्ट और उसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.
इसे भी पढे़ंः नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स में लगातार दूसरे साल सबसे नीचे रहा बिहार
आर्थिक और पर्यावरण की स्थिति पर डाटा तैयार
रिपोर्ट को राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की आर्थिक और पर्यावरण की स्थिति को देखते हुए आंकड़ा तैयार किया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक केरल को जहां 75 अंक हासिल हुए हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु को 74 अंक मिले हैं.
पिछली रिपोर्ट्स की खासियत
आपको बता दें कि 2018-19 की रिपोर्ट में 13 गुण, 40 टारगेट और 62 इंडिकेटर शामिल थे. जबकि 2018-19 में 17 गोल 54 टारगेट और एक सौ इंडिकेटर्स को शामिल किया गया था. मौजूदा रिपोर्ट में 17 गोल 70 टारगेट और 115 इंडिकेटर को पैमाना बनाया गया.