पटना: एनआईटी पटना का रविवार को 12वां दीक्षांत समारोह मनाया गया. शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कुल 1072 छात्र पास आउट हुए हैं. जिन्हें डिग्री प्रदान की गई. इसमें 694 स्नातक, 275 स्नातकोत्तर और 103 पीएचडी छात्र है. एनआईटी पटना इतिहास में पहली बार 100 से अधिक छात्रों ने एक बार में डिग्री हासिल की. कुल 103 छात्रों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई. जिसमें 89 छात्र 14 छात्राएं शामिल रहीं.
12 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल: रविवार को दीक्षांत समारोह में संस्थान के निदेशक डॉक्टर पीके जैन ने सभी छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की. दीक्षांत समारोह में कुल 12 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया गया. जिसमें बीटेक सत्र 2022-23 के ओवर ऑल ब्रांच टॉपर सिविल इंजीनियरिंग के नृपेंद्र कुमार बने. वहीं एमटेक में ओवर ऑल ब्रांच टॉपर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रभात कुमार बने. दोनों को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल और डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल प्रदान किया गया.
कुमार हर्षित और अदिति को सर्वश्रेष्ठ स्नातक : दीक्षांत समारोह की मौके पर एनआईटी पटना के शासक मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार मोदी अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इसके अलावा कृष्णा नदी जल प्रबंधन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.दीक्षांत समारोह के मौके पर एनआईटी पटना में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कुमार हर्षित और अदिति श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ स्नातक 2022-23 प्रदान किया गया.
एनआईटी पटना के एल्यूमनी मीट का आयोजन: दीक्षांत समारोह में कुमार हर्षित और अदिति श्रीवास्तव को एनआईटी पटना के इंडियन बैंक शाखा से ₹10001 प्रदान किए गए. दीक्षांत समारोह के बाद एनआईटी पटना के एल्यूमनी मीट का आयोजन किया गया. एल्यूमिनी मीट कार्यक्रम में 1974 बैच और 1998 बैच के पास आउट छात्र-छात्राओं को स्वर्ण और रजत जयंती वर्ष के मौके पर विशेष पदक से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें
आईआईटी पटना में मनाया गया 9वां दीक्षांत समारोह, गोल्ड और स्लिवर मेडल से सम्मानित हुए टॉपर
NIT पटना में दीक्षांत समारोह, 12 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल, CM नीतीश भी हो सकते हैं शामिल