पटना: कुशल कामगार की नौकरी की चाह रखने वाले यशराज नाम के एक युवक ने एनआईटी के निदेशक (NIT Director Received Death Threats In Patna) को धमकी भरा मेल किया है. इस मेल के जरिए एनआईटी निदेशक को जान से मारने की युवक ने धमकी दी है. धमकी भरा इमेल प्राप्त होने के बाद एनआईटी के निदेशक असित नारायण ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पटना के पीरबहोर थाने में कर दी है.
पढ़ें- भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने सीएम नीतीश से लगाई गुहार, कहा- मेरी बीवी-बेटी को रेप की धमकी दे रहा
एनआईटी निदेशक को जान से मारने की धमकी: दरअसल नौकरी परमानेंट कराने की चाह को लेकर पूर्व में भी इस तरह से यशराज ने मेल किए थे. एनआईटी कॉलेज में संविदा पर कार्य करने वाला यशराज अपनी नौकरी को परमानेंट कराने को लेकर लगातार एनआईटी के निदेशक पर दबाव बना रहा था और जब यशराज की नौकरी स्थाई नहीं की गई तो इसी बात से गुस्साए यशराज ने एनआईटी के निदेशक असित नारायण के मेल पर उन्हें जान से मारने की धमकी भरा ई-मेल कर दिया. अपने ईमेल पर धमकी भरा ई-मेल देखकर असीत नारायण घबरा गए और आनन-फानन में इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पीरबहोर थाने में कर दी है.
पीरबहोर थाने में मामला दर्ज: वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना प्रभारी सबी उल हक ने बताया कि एनआईटी के रजिस्ट्रार के द्वारा इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत की गयी है. शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू करने के साथ-साथ आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी गई है. एनआईटी के रजिस्ट्रार के द्वारा दिए गए इस पूरे लिखित कंप्लेन के आधार पर यशराज के ऊपर लगे आरोपों की जांच करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
"ईमेल के जरिए धमकियां दी गई हैं. एनआईटी में कुशल श्रमिक के तौर पर यशराज नौकरी पाना चाहते हैं लेकिन इसमें बाधा उत्पन्न हो रही है. अपनी उम्मीद को पूरा करने के लिए, नौकरी पाने के लिए ऐसा काम किया जा रहा है. डॉक्टर असित नारायण ने मामला दर्ज कराया है."- सबी उल हक, पीरबहोर थाना प्रभारी
पढ़ें-VIDEO: एक्टर खेसारी और गैंगस्टर संदीप की बातचीत वायरल, बक्सर जेल में बंद है कुख्यात
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP