नई दिल्ली/पटना: बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए 'नारी तू नारायणी' का नारा दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के बिना किसी भी देश का विकास नहीं हो सकता. बजट भाषण के दौरान सीतारमण ने स्वामी विवेकानंद का भी जिक्र किया.
वित्त मंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भी कहा था कि महिलाओं के विकास से ही देश का विकास संभव है. घर से बाहर तक महिलाओं को मजबूत बनाना होगा. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी. महिलाओं के लिए अलग से एक लाख रुपये के मुद्रा लोन की व्यवस्था की जाएगी.
महिलाओं ने किया रिकॉर्ड मतदान
संसद में बजट पेश करने के दौरान लोकसभा चुनाव में महिलाओं की जीत पर भी निर्मला सीतारमण ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में महिलाओं ने रिकॉर्ड मतदान किया है. यही वजह है कि 78 महिला सांसद चुनी गई हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
महिलाओं को प्रमोट कर रही है सरकार
वित्त मंत्री ने बताया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी महिलाओं की अहम भागीदारी है. ऐसा कोई सेक्टर नहीं है, जहां महिलाएं अपना योगदान नहीं दे रही है. सीतारमण ने कहा कि मौजूदा एनडीए की सरकार भी महिला आंत्रप्रेन्योरशिप को प्रमोट कर रही है. मुद्रा, स्टार्टअप और स्टैंडअप स्कीम के तहत उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है.