पटना: कोरोना को लेकर उत्पन्न समस्याओं के बीच ही बिहार में सियासत अपने चरम पर है. एक ओर जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं वहीं दूसरी ओर सरकार के मंत्री विपक्ष के हर हमले का जबाव दे रही है. इसको लेकर मंत्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को ज्ञान का अभाव है.
मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस आपदा काल में भी वो राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संकट काल में जनता की सेवा के बजाय तेजस्वी लोक-लाज के भय से कहीं छिपे हुए हैं.
'डार्क में चली जाएगी राजनीति'
बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि विपक्ष को इस संकट काल में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनता की सेवा करनी चाहिए थी. लेकिन नेता प्रतिपक्ष सोशल मीडिया पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होता है. सोशल मीडिया पर राजनीति करने से तेजस्वी यादव का भविष्य डार्क में चला जाएगा.
'अपने दायित्वों नहीं निभा रहे तेजस्वी'
नीरज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने ट्रेनों से प्रवासी मजदूर को वापस भेज रही है. लेकिन इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव बेवजह की राजनीति कर रहे हैं. तेजस्वी यादव इस कोरोना काल में कहां पर हैं, उनको किसका डर है या फिर जनता के सामने आने में उनको किस बात का लोक-लाज लग रहा है. नेता प्रतिपक्ष अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं कर रहे हैं. इसलिए बिहार से गायब हैं.
'अपने दायित्वों का बखूबी से निर्वाह कर रहे तेजस्वी'
नीरज कुमार के सवाल पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपने दायित्वों का बखूबी निर्वाह कर रहे हैं. जनता को क्या चाहिए इसके लिए तेजस्वी लगातार कार्य कर रहे हैं. उनकी पार्टी लगातार गरीबों और असहायों की मदद भी कर रही है. पार्टी तेजस्वी के नेतृत्व में जनता की बढ़-चढ़कर सेवा कर रही है. इसलिए सरकार अपना काम करे. विपक्ष जनता के लिए आवाज उठा रहा है. विपक्ष के दबाव से ही सरकार काम कर रही है. जनता की मदद के लिए सरकार को झुकाने के लिए राजद ने सांकेतिक उपवास भी किया था. राजद पार्टी के दबाव में ही नीतीश सरकार बिहारी मजदूरों और छात्रों को वापस बुला रही है.