पटना: राजधानी में एनआईओएस से डीएलएड करने वाले शिक्षकों ने बैठक की. बैठक को लेकर शिक्षकों ने बताया कि सरकार पटना हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करने वाली है. इस संबंध में चर्चा की गई.
पटना के गांधी मैदान में एनआईओएस से डीएलएड करने वाले शिक्षकों ने बैठक की. शिक्षक पप्पू कुमार ने कहा कि सरकार की क्या मंशा है? ये समझना मुश्किल है. लेकिन अगर सरकार डबल बेंच में जाएगी तो हम भी वहां अपील करेंगे. हम ये लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे. हम लोग की डिग्री पूरी तरह से वैलिड है. इस पूरी प्रक्रिया में हम लोग कोई गलती नहीं है. सरकार सिर्फ परेशान कर रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार की चल रही बैठक में पहुंचे बच्चे, कैसे चलता है प्रशासन ये जान खिल उठे चेहरे
शिक्षकों के पक्ष में फैसला
बता दें कि बिहार में एनआईओएस से डीएलएड करने वाले शिक्षकों को सरकार ने अमान्य करार कर दिया था. इसके बाद हाई कोर्ट ने शिक्षकों के पक्ष में फैसला सुनाया. बिहार से करीब ढाई लाख शिक्षकों ने एनआईओएस से डीएलएड की डिग्री ली है. वहीं, देशभर में करीब 14 लाख शिक्षकों ने एनआईओएस से डीएलएड किया है.