ETV Bharat / state

पटना नगर निगम का तोहफा, नए साल में काम करने लगेंगे 9 जन सुविधा केंद्र

पटनावासियों को नए साल में नगर निगम जन सुविधा केंद्र का तोहफा देने जा रहा है. 9 जन सुविधा केंद्र के लिए भवन तैयार हो गए हैं. निगम का दावा है कि अगले साल सुचारू रूप से एक छत के नीचे पटनावासी सरकारी दस्तावेज के साथ सभी तरह के प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. उन्हें कई जगह दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Public Welfare center building
जन सुविधा केंद्र का भवन
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 6:46 PM IST

पटना: राजधानी के लोगों को प्रमाणपत्र बनवाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम क्षेत्र में 28 जन सुविधा केन्द्र बनाने का फैसला किया गया था. इनमें से 9 जन सुविधा केन्द्र बन कर तैयार हो गए हैं. अगले साल जनवरी माह के आखिरी सप्ताह में काम शुरू होने का दावा निगम प्रशासन कर रहा है ताकि एक ही छत के नीचे सभी काम हो जाएं और लोगों को निगम मुख्यालय न आना पड़े.

क्या है स्थिति?
जन सुविधा केन्द्र के लिए भवन तैयार हो गए हैं, लेकिन अभी तक उपकरण नहीं लगे हैं. सुविधा के नाम पर सिर्फ कुर्सियां हैं. जन सुविधा केंद्र में सुचारू रूप के काम कब शुरू होगा इस सवाल पर नगर निगम की पीआरओ हर्षिता चौहान ने बताया कि 9 जनसुविधा केन्द्र का भवन तैयार हैं. संचालन करने की जो प्रक्रिया होती है उस पर भी विचार किया जा रहा है. जल्द ही बचे हुए सभी काम पूरे हो जाएंगे. इसके बाद उद्घाटन किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

"स्मार्ट सिटी के तहत कुल 28 जनसुविधा केन्द्र बनाने हैं, जिसमें 9 बनकर तैयार हो गए हैं. जन सुविधा केन्द्र में उन सभी सरकारी योजनाओं से जुड़े दस्तावेज बनवाने की सुविधा एक छत के नीचे मिलेगी, जिनका प्रबंधन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है. प्रमाण पत्र के आलावा लोग अपने टैक्स भी जनसुविधा केन्द्र में जमा कर सकते हैं. उन्हें निगम मुख्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी." - हर्षिता चौहान, पीआरओ, पटना नगर निगम

इन जगहों पर है जन सुविधा केंद्र

  • वार्ड नं. 14 अनीसाबाद
  • वार्ड नं. 21, एएन कॉलेज कैंपस
  • वार्ड नं. 22, श्रीकृष्णापुरी पार्क
  • वार्ड नं. 38 बीएन राय पथ कदमकुआं
  • वार्ड नं. 43 राजेंद्र नगर, रोड नम्बर 1
  • वार्ड नं. 46 भूतनाथ रोड़
  • वार्ड नं. 53 बाबागंज
  • वार्ड नं. 58 सरकारी प्रेस गुलजारबाग
  • वार्ड नं. 65 खांजेकला पानी टंकी

पटना: राजधानी के लोगों को प्रमाणपत्र बनवाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम क्षेत्र में 28 जन सुविधा केन्द्र बनाने का फैसला किया गया था. इनमें से 9 जन सुविधा केन्द्र बन कर तैयार हो गए हैं. अगले साल जनवरी माह के आखिरी सप्ताह में काम शुरू होने का दावा निगम प्रशासन कर रहा है ताकि एक ही छत के नीचे सभी काम हो जाएं और लोगों को निगम मुख्यालय न आना पड़े.

क्या है स्थिति?
जन सुविधा केन्द्र के लिए भवन तैयार हो गए हैं, लेकिन अभी तक उपकरण नहीं लगे हैं. सुविधा के नाम पर सिर्फ कुर्सियां हैं. जन सुविधा केंद्र में सुचारू रूप के काम कब शुरू होगा इस सवाल पर नगर निगम की पीआरओ हर्षिता चौहान ने बताया कि 9 जनसुविधा केन्द्र का भवन तैयार हैं. संचालन करने की जो प्रक्रिया होती है उस पर भी विचार किया जा रहा है. जल्द ही बचे हुए सभी काम पूरे हो जाएंगे. इसके बाद उद्घाटन किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

"स्मार्ट सिटी के तहत कुल 28 जनसुविधा केन्द्र बनाने हैं, जिसमें 9 बनकर तैयार हो गए हैं. जन सुविधा केन्द्र में उन सभी सरकारी योजनाओं से जुड़े दस्तावेज बनवाने की सुविधा एक छत के नीचे मिलेगी, जिनका प्रबंधन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है. प्रमाण पत्र के आलावा लोग अपने टैक्स भी जनसुविधा केन्द्र में जमा कर सकते हैं. उन्हें निगम मुख्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी." - हर्षिता चौहान, पीआरओ, पटना नगर निगम

इन जगहों पर है जन सुविधा केंद्र

  • वार्ड नं. 14 अनीसाबाद
  • वार्ड नं. 21, एएन कॉलेज कैंपस
  • वार्ड नं. 22, श्रीकृष्णापुरी पार्क
  • वार्ड नं. 38 बीएन राय पथ कदमकुआं
  • वार्ड नं. 43 राजेंद्र नगर, रोड नम्बर 1
  • वार्ड नं. 46 भूतनाथ रोड़
  • वार्ड नं. 53 बाबागंज
  • वार्ड नं. 58 सरकारी प्रेस गुलजारबाग
  • वार्ड नं. 65 खांजेकला पानी टंकी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.