पटना: बिहार विधान परिषद के 9 उम्मीदवारों के लिए गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई. सभी उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. इसमें आरजेडी के तीन, जेडीयू के तीन, बीजेपी के दो और कांग्रेस के एक उम्मीदवार हैं. इसकी जानकारी विभाग के उप निर्वाचन पदाधिकारी बैजू नाथ प्रसाद सिंह ने दी.
29 जून तक नामांकन वापस लेने का समय
उप निर्वाचन पदाधिकारी बैजू नाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी की जाएगी. 29 जून तक नामांकन वापस लेने का समय है. अगर कोई भी उम्मीदवार नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो 29 जून की शाम उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा. इस परिस्थिति में विधायकों की तरफ से वोटिंग नहीं कराई जाएगी.
इन पार्टियों से इतने उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा:
जेडीयू से गुलाम गौस, भीष्म साहनी और कुमोद वर्मा ने नामांकन किया है.
आरजेडी से मोहम्मद फारूक, सुनील कुमार सिंह और रामबली सिंह ने नामांकन किया.
बीजेपी से संजय प्रकाश और सम्राट चौधरी ने नामांकन किया.
कांग्रेस से समीर सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.