पटना: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित इस मीटिंग में कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में बीआरजीएफ योजना की राशि में बढ़ोत्तरी की गई है. इसके आलावा भी कई फैसले किए गए हैं.
- बीआरजीएफ की 350 करोड़ रुपये की राशि को बढ़ाकर 8 हजार 732 करोड़ कर दिया गया है. हालांकि इसमें से आधी राशि आपदा प्रबंधन विभाग को निर्गत किया जाएगा.
- मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के लिए 200 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत
- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए 200 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत
- नेचर सफारी में ओपी खोलने का लिया गया निर्णय, साथ यहां पर 92 पद सृजन करने को भी स्वीकृति दी गई है.