ETV Bharat / state

RJD में शामिल हुई 'ऐश्वर्या' की बड़ी बहन करिश्मा, BJP बोली- माफी मांगे लालू परिवार - लोजपा बिहार

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि, 'करिश्मा को राजद में शामिल कराने से लालू परिवार के पाप कम नहीं होने वाले है.' लालू परिवार ने जिस तरह से ऐश्वर्या राय के साथ गुनाह किया है. उसके लिए राजद समेत पूरे लालू परिवार को ऐश्वर्या राय और बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 11:51 PM IST

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की बड़ी पोती करिश्मा राय गुरूवार को राजद में शामिल हो गई. करिश्मा को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद में शामिल करवाया है. इस मामले पर भाजपा ने राजद पर चौतरफा हमला है. मामले पर बीजेपी ने कहा कि ऐश्वर्या के साथ किए गए गुनाहों को लेकर पहले लालू परिवार को माफी मांगनी चाहिए.

'बिहार की बेटी का लालू परिवार ने किया अपमान'
करिश्मा के राजद में शामिल होने पर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि, 'करिश्मा को राजद में शामिल कराने से लालू परिवार के पाप कम नहीं होने वाले है.' लालू परिवार ने जिस तरह से ऐश्वर्या राय के साथ गुनाह किया है. उसके लिए राजद समेत पूरे लालू परिवार को ऐश्वर्या राय और बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. निखिल आनंद ने कहा कि ऐश्वर्या राय पर लालू परिवार ने तरह-तरह के जुल्म किये. उनका अपमान किया गया. ऐश्वर्या राय का अपमान यादव समाज और बिहार की बेटी का अपमान है. जिसके दोषी लालू परिवार हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- RJD में शामिल हुई करिश्मा राय, पूर्व CM दरोगा प्रसाद राय की है पोती

'चंद्रिका राय की भतीजी हैं करिश्मा'
गौरतलब है कि पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय के बेटे चंद्रिका राय और उनकी बड़ी भतीजी को राजद ने पार्टी में शामिल करा कर आरजेडी ने चंद्रिका राय के घर में फूट करा दी है. करिश्मा राय चंद्रिका राय के बड़े भाई विधान राय की बेटी हैं. करिश्मा पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की.

बता दें कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की शादी लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ हुई थी. लेकिन शादी के कुछ ही दिनो के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. फिलहाल दोनों के तलाक का मामला अदालत में चल रहा है. अपनी बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुए विवाद के बाद चंद्रिका राय ने लालू परिवार को जमकर खड़ी-खोटी भी सुनाई थी. चंद्रिका राय लालू परिवार बेहद खफा भी हैं. ऐसे हालात में लालू ने चंद्रिका राय के घर में सेंधमारी कर बड़ी राजनीतिक हलचल के ला दिया है.

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की बड़ी पोती करिश्मा राय गुरूवार को राजद में शामिल हो गई. करिश्मा को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद में शामिल करवाया है. इस मामले पर भाजपा ने राजद पर चौतरफा हमला है. मामले पर बीजेपी ने कहा कि ऐश्वर्या के साथ किए गए गुनाहों को लेकर पहले लालू परिवार को माफी मांगनी चाहिए.

'बिहार की बेटी का लालू परिवार ने किया अपमान'
करिश्मा के राजद में शामिल होने पर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि, 'करिश्मा को राजद में शामिल कराने से लालू परिवार के पाप कम नहीं होने वाले है.' लालू परिवार ने जिस तरह से ऐश्वर्या राय के साथ गुनाह किया है. उसके लिए राजद समेत पूरे लालू परिवार को ऐश्वर्या राय और बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. निखिल आनंद ने कहा कि ऐश्वर्या राय पर लालू परिवार ने तरह-तरह के जुल्म किये. उनका अपमान किया गया. ऐश्वर्या राय का अपमान यादव समाज और बिहार की बेटी का अपमान है. जिसके दोषी लालू परिवार हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- RJD में शामिल हुई करिश्मा राय, पूर्व CM दरोगा प्रसाद राय की है पोती

'चंद्रिका राय की भतीजी हैं करिश्मा'
गौरतलब है कि पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय के बेटे चंद्रिका राय और उनकी बड़ी भतीजी को राजद ने पार्टी में शामिल करा कर आरजेडी ने चंद्रिका राय के घर में फूट करा दी है. करिश्मा राय चंद्रिका राय के बड़े भाई विधान राय की बेटी हैं. करिश्मा पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की.

बता दें कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की शादी लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ हुई थी. लेकिन शादी के कुछ ही दिनो के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. फिलहाल दोनों के तलाक का मामला अदालत में चल रहा है. अपनी बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुए विवाद के बाद चंद्रिका राय ने लालू परिवार को जमकर खड़ी-खोटी भी सुनाई थी. चंद्रिका राय लालू परिवार बेहद खफा भी हैं. ऐसे हालात में लालू ने चंद्रिका राय के घर में सेंधमारी कर बड़ी राजनीतिक हलचल के ला दिया है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.