पटना: गोपालगंज में अप्रोच रोड के टूटे जाने के बाद प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने तेजस्वी यादव को याद दिलाया कि गोपालगंज में टूटे अप्रोच रोड का उद्घाटन मार्च 2016 में उन्होंने ही किया था.
निखिल आनंद ने कहा कि सत्तरघाट पुल का उद्घाटन 2020 में हुआ. इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से इस्तीफा मांगा. लेकिन क्या 2016 में गोपालगंज के अप्रोच रोड का उद्घाटन करने वाले तेजस्वी यादव इस्तीफा देंगे? हम लोग काम करते हैं और विपक्ष प्रोपेगेंडा करता है.
'बांधों पर दबाव बढ़ा है'
वहीं, गोपालगंज में टूटे अप्रोच रोड को लेकर निखिल आनंद ने कहा कि अप्रोच की मरम्मती का काम तेजी से जारी है. सत्तरघाट पुलिया के अप्रोच रोड पर पैदल और टू व्हील वाहन चलने लगे हैं. इसपर गाड़ियो का भी आवागमन अति शीध्र शुरु हो जायगा. प्रदेश में अब सड़के उंची और बेहतर हुई हैं, आवागमन बहुत आसान हुआ है. वहीं, पहले 3.5 लाख क्युसिक फिर 4.5 लाख क्युसिक पानी छोड़ा गया है, तो इससे बांधों पर दबाव बढ़ा है.