पटना (मसौढ़ी) : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा लगाए गए नाईट कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में भी कर्फ्यू का असर देखने को मिला. मसौढ़ी में शाम 7 बजे के बाद सभी दुकानें बंद हो गई. दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद करवाने को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद दिखा.
इसे भी पढ़ेंः पटना में कोरोना के 9 मरीजों की मौत, 1431 नए संक्रमित मिले
बाजार बंद करवाने उतरे अधिकारी
मसौढ़ी की मेन रोड, सब्जी मंडी, स्टेशन रोड, कर्पूरी चौक, रेलवे गुमटी चौराहा एवं धनरूआ बाजार एवं पुनपुन बाजार में सभी दुकानें बंद रखी गई. मसौढ़ी अनुमंडल के सभी प्रखंडों में बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर समेत सभी प्रशासनिक पदाधिकारी बाजारों में सभी दुकानों को बंद करवाते देखे गए.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर ने छीना रोजगार, मजबूर होकर महाराष्ट्र से घर लौट रहे प्रवासी
क्या है प्रावधान?
सड़क पर दुकानों को बंद करवाने उतरे प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 18 तारीख तक यह नाईट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. वहीं सरकार के अगले आदेश के बाद दुकानें खोली जा सकती है.
बता दें कि नाइट कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को शाम 7 बजे के बाद नहीं खोलने के आदेश जारी किये गए हैं. होटल और ढाबे में क्षमता के 25 फीसदी लोगों के ही एक साथ बैठकर खाना खाने की इजाजत है. वहीं आधी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल में बैठने की इजाजत होगी.