पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से पीएफआई के दो संदिग्ध सदस्य की गिरफ्तारी (Two suspected members of PFI arrested) के बाद जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में आज एनआईए और एटीएस की टीम ने पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग इलाके में एक घर में चल रहे एसडीपीआई के कार्यालय में छापेमारी की. ये छापेमारी एनआई, एटीएस और पटना पुलिस ने संयुक्त रूप से की है.
ये भी पढ़ें-'मिशन इस्लामिक स्टेट 2047' में अबतक 6 गिरफ्तार, 20 की NIA को तलाश
एसडीपीआई के कार्यालय में छापेमारी: हालांकि, छापेमारी के बाद कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है. यह कह पाना फिलहाल मुमकिन नहीं है, क्योंकि कार्यालय में कोई भी लोग मौजूद नहीं हैं. एसडीपीआई के कार्यालय में एसडीपीआई से जुड़े फ्लेक्स, बैनर-पोस्टर मिले हैं. वहीं, कई तरह के मेंबर के जुड़े फॉर्म बिखरा पड़ा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग एसडीपीआई और पीएफआई से जुड़े हुए हैं.
एनआईए और एटीएस की संयुक्त छापेमारी: छापेमारी को लेकर एसडीपीआई के कार्यालय के आसपास के लोग कुछ भी बलने से परहेज कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि एसडीपीआई की कार्यालय में रेड के बाद एटीएस, एनआईए और बिहार पुलिस को काफी जानकारी इकट्ठा हुई होगी. जिस तरह का नजारा कार्यालय के अंदर देखने को मिला. उससे उम्मीद जताई जा रही है कि बड़े पैमाने पर किसी बड़े संगठन से लोगों को जोड़ने की तैयारी थी. इस संस्था से जुड़े लोगों के फॉर्म मिले हैं. हालांकि, इस मामले में यहां से किसी की गिरफ्तारी हुई है या नहीं यह का पाना मुमकिन नहीं है, क्योंकि एटीएस की टीम यहां से रवाना हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-'मिशन इस्लामिक स्टेट' का नालंदा कनेक्शन! जानिये क्या है शमीम अख्तर का आतंकियों से संबंध?