ETV Bharat / state

Patna News: हत्या के विरोध में NH-30 जाम, सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग

पटना के मनेर थाना के पास हत्या के विरोध में नाराज परिजनों व स्थानीय लोगों ने एनएच-30 को जाम (NH jam in protest against murder in Patna) कर दिया. सभी लोग युवक की हत्या मामले की निष्पक्ष जांच सरकार से कराने की मांग कर रहे थे. वहीं पुलिस पर हत्या मामले में आरोपी का बचाव करने का आरोप भी लगा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 7:58 PM IST

पटना में हत्या के विरोध में एनएच जाम

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मनेर थाना के पास हत्या के विरोध (Protest against murder of young man in Patna ) में आक्रोशित परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 को जाम कर दिया. मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर सरकार से मांग की. फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों विशाल नामक युवक हत्याकांड को लेकर पटना जिले के मनेर थाना के सामने एनएच- 30 पर मनेर-दानापुर मुख्य पथ को जामकर मृतक विशाल के परिजनों व स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की और विशाल हत्याकांड में शामिल बदमाशों के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग की.

ये भी पढ़ेंः पटना: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के विरोध में बाजार बंद, दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

19 अप्रैल को हुई थी हत्याः मालूम हो कि 19 अप्रैल को मनेर थानाक्षेत्र के हाथीटोला निवासी वीरंची राय के पुत्र विशाल कुमार का फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर दंपति के नर्सिंग होम के पीछे से शव बरामद हुआ था. मृतक विशाल डॉक्टर दंपत्ति का कार चालक था. पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई थी. इसी हत्याकांड को लेकर आज मृतक विशाल के परिजन व स्थानीय निवासियों ने मनेर थाना के निकट सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन पर हत्याकांड की लीपापोती का आरोप लगाया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. मनेर के पूर्व विधायक सूर्य देव त्यागी भी लोगों के साथ जाम में शामिल थे.

पुलिस पर हत्यारोपियों को बचाने का आरोपः मृतक के परिजनों ने कहा कि पुलिस घटना के अनुसंधान के बदले हत्याकांड में शामिल लोगों को बचाने का काम कर रही है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विशाल पिछले एक साल से डॉक्टर की गाड़ी चलाता था. इधर जाम की सूचना मिलने के बाद मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन आक्रोशित लोग के बीच पहुंचकर लोगों को काफी समझाया और जाम को हटाया गया है. वहीं फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि इस हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अनुसंधान जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि हत्या कैसे हुई है.

थानाध्यक्ष पर समझौता के लिए दबाव देने का आरोपः मृतक के छोटे भाई अर्जुन कुमार ने बताया कि मेरे बड़े भाई विशाल की हत्या कर शव को फेंका गया था, लेकिन पुलिस उसे दूसरे रूप में देख रही है. इसीलिए हम सभी लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को जाम कर दिया और न्याय की मांग कर रहे हैं. जिस डॉक्टर के घर में मेरा भाई काम करता था. वही लोग हत्या कर शव को फेंके हैं. इसलिए इस हत्या मामले की न्यायिक जांच हो और आरोपी को गिरफ्तार किया जाए. फुलवारीशरीफ के थानाध्यक्ष डॉक्टर की तरफ से मामले को लेकर समझौता करने का दबाव भी बनाया जा रहा है.

"मेरे बड़े भाई विशाल की हत्या कर शव को फेंका गया था, लेकिन पुलिस उसे दूसरे रूप में देख रही है. इसीलिए हम सभी लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को जाम कर दिया और न्याय की मांग कर रहे हैं. जिस डॉक्टर के घर में मेरा भाई काम करता था. वही लोग हत्या कर शव को फेंके हैं" - अर्जुन कुमार, मृतक का छोटा भाई

पूर्व विधायक ने की कार्रवाई की मांग: वहीं मनेर विधानसभा से पूर्व विधायक सूर्य देव त्यागी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मनेर क्षेत्र का एक युवक विशाल जो फुलवारीशरीफ में डॉक्टर के घर पर चालक का कार्य करता था और उसकी अचानक मौत हो जाती है और शव उसी के घर के पीछे मिलता है, लेकिन पुलिस कुछ और ही बता रही है. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है. इसी के लिए हम सभी लोग मामले की न्यायिक जांच हो और जो भी इस घटना के पीछे शामिल हैं. उसकी गिरफ्तारी हो, लेकिन फुलवारीशरीफ कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने में जुटे हुए हैं.

"घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मनेर क्षेत्र का एक युवक विशाल जो फुलवारीशरीफ में डॉक्टर के घर पर चालक का कार्य करता था और उसकी अचानक मौत हो जाती है और शव उसी के घर के पीछे मिलता है, लेकिन पुलिस कुछ और ही बता रही है. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है. इसी के लिए हम सभी लोग मामले की न्यायिक जांच हो" -सूर्य देव त्यागी, पूर्व विधायक मनेर

पटना में हत्या के विरोध में एनएच जाम

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मनेर थाना के पास हत्या के विरोध (Protest against murder of young man in Patna ) में आक्रोशित परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 को जाम कर दिया. मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर सरकार से मांग की. फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों विशाल नामक युवक हत्याकांड को लेकर पटना जिले के मनेर थाना के सामने एनएच- 30 पर मनेर-दानापुर मुख्य पथ को जामकर मृतक विशाल के परिजनों व स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की और विशाल हत्याकांड में शामिल बदमाशों के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग की.

ये भी पढ़ेंः पटना: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के विरोध में बाजार बंद, दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

19 अप्रैल को हुई थी हत्याः मालूम हो कि 19 अप्रैल को मनेर थानाक्षेत्र के हाथीटोला निवासी वीरंची राय के पुत्र विशाल कुमार का फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर दंपति के नर्सिंग होम के पीछे से शव बरामद हुआ था. मृतक विशाल डॉक्टर दंपत्ति का कार चालक था. पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई थी. इसी हत्याकांड को लेकर आज मृतक विशाल के परिजन व स्थानीय निवासियों ने मनेर थाना के निकट सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन पर हत्याकांड की लीपापोती का आरोप लगाया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. मनेर के पूर्व विधायक सूर्य देव त्यागी भी लोगों के साथ जाम में शामिल थे.

पुलिस पर हत्यारोपियों को बचाने का आरोपः मृतक के परिजनों ने कहा कि पुलिस घटना के अनुसंधान के बदले हत्याकांड में शामिल लोगों को बचाने का काम कर रही है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विशाल पिछले एक साल से डॉक्टर की गाड़ी चलाता था. इधर जाम की सूचना मिलने के बाद मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन आक्रोशित लोग के बीच पहुंचकर लोगों को काफी समझाया और जाम को हटाया गया है. वहीं फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि इस हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अनुसंधान जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि हत्या कैसे हुई है.

थानाध्यक्ष पर समझौता के लिए दबाव देने का आरोपः मृतक के छोटे भाई अर्जुन कुमार ने बताया कि मेरे बड़े भाई विशाल की हत्या कर शव को फेंका गया था, लेकिन पुलिस उसे दूसरे रूप में देख रही है. इसीलिए हम सभी लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को जाम कर दिया और न्याय की मांग कर रहे हैं. जिस डॉक्टर के घर में मेरा भाई काम करता था. वही लोग हत्या कर शव को फेंके हैं. इसलिए इस हत्या मामले की न्यायिक जांच हो और आरोपी को गिरफ्तार किया जाए. फुलवारीशरीफ के थानाध्यक्ष डॉक्टर की तरफ से मामले को लेकर समझौता करने का दबाव भी बनाया जा रहा है.

"मेरे बड़े भाई विशाल की हत्या कर शव को फेंका गया था, लेकिन पुलिस उसे दूसरे रूप में देख रही है. इसीलिए हम सभी लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को जाम कर दिया और न्याय की मांग कर रहे हैं. जिस डॉक्टर के घर में मेरा भाई काम करता था. वही लोग हत्या कर शव को फेंके हैं" - अर्जुन कुमार, मृतक का छोटा भाई

पूर्व विधायक ने की कार्रवाई की मांग: वहीं मनेर विधानसभा से पूर्व विधायक सूर्य देव त्यागी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मनेर क्षेत्र का एक युवक विशाल जो फुलवारीशरीफ में डॉक्टर के घर पर चालक का कार्य करता था और उसकी अचानक मौत हो जाती है और शव उसी के घर के पीछे मिलता है, लेकिन पुलिस कुछ और ही बता रही है. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है. इसी के लिए हम सभी लोग मामले की न्यायिक जांच हो और जो भी इस घटना के पीछे शामिल हैं. उसकी गिरफ्तारी हो, लेकिन फुलवारीशरीफ कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने में जुटे हुए हैं.

"घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मनेर क्षेत्र का एक युवक विशाल जो फुलवारीशरीफ में डॉक्टर के घर पर चालक का कार्य करता था और उसकी अचानक मौत हो जाती है और शव उसी के घर के पीछे मिलता है, लेकिन पुलिस कुछ और ही बता रही है. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है. इसी के लिए हम सभी लोग मामले की न्यायिक जांच हो" -सूर्य देव त्यागी, पूर्व विधायक मनेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.