ETV Bharat / state

मणिपुर के नवनिर्वाचित विधायकों ने CM नीतीश से की मुलाकात, सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन

मणिपुर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले जदयू के नवनिर्वाचित विधायकों ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया. पढ़िए पूरी खबर..

जदयू के नव निर्वाचित विधायकों ने सीएम नीतीश क
जदयू के नव निर्वाचित विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 11:00 PM IST

पटना: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना दस मार्च को संपन्न हुई. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. वहीं मणिपुर में जदयू ने भी 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. जीत हासिल करने के बाद शुक्रवार को जदयू के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें-बिहार में BJP की सहयोगियों ने दूसरे राज्यों में चुना अलग रास्ता, मणिपुर छोड़ सभी चारों खाने चित्त

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राजधानी पटना स्थित एक होटल में सभी नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इस खास मौके पर कहा कि 'जदयू के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. मणिपुर के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का मैं ह्रदय से अभिनंदन करता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये सभी सुदूर उत्तरपूर्व में ‘न्याय के साथ विकास’ के ध्वजावाहक बनेंगे'.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि जदयू ने बिहार से बाहर मजबूती से कदम रखा है. उन्होंने कहा कि वे अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शीघ्र ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करेंगे. बता दें कि मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में जदयू ने 32 सीटों पर उम्मीदवार उतारा था, जिसमें से 6 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जदयू के लिए मणिपुर में यह बड़ी उपलब्धि है.

नव निर्वाचित विधायकों ने सीएम से मुलाकात के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे. इसके साथ ही राष्ट्रीय महासचिव और नाॅर्थ ईस्ट के प्रभारी आफाक अहमद खान, राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े और जदयू नाॅर्थ ईस्ट एग्जीक्यूटिव काउंसिल के अध्यक्ष एनएसएन लोथा मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-मणिपुर में JDU के अच्छे प्रदर्शन से सांसद सुनील पिंटू उत्साहित, कहा- 'रिजल्ट का बिहार पर नहीं पड़ेगा असर'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना दस मार्च को संपन्न हुई. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. वहीं मणिपुर में जदयू ने भी 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. जीत हासिल करने के बाद शुक्रवार को जदयू के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें-बिहार में BJP की सहयोगियों ने दूसरे राज्यों में चुना अलग रास्ता, मणिपुर छोड़ सभी चारों खाने चित्त

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राजधानी पटना स्थित एक होटल में सभी नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इस खास मौके पर कहा कि 'जदयू के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. मणिपुर के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का मैं ह्रदय से अभिनंदन करता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये सभी सुदूर उत्तरपूर्व में ‘न्याय के साथ विकास’ के ध्वजावाहक बनेंगे'.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि जदयू ने बिहार से बाहर मजबूती से कदम रखा है. उन्होंने कहा कि वे अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शीघ्र ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करेंगे. बता दें कि मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में जदयू ने 32 सीटों पर उम्मीदवार उतारा था, जिसमें से 6 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जदयू के लिए मणिपुर में यह बड़ी उपलब्धि है.

नव निर्वाचित विधायकों ने सीएम से मुलाकात के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे. इसके साथ ही राष्ट्रीय महासचिव और नाॅर्थ ईस्ट के प्रभारी आफाक अहमद खान, राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े और जदयू नाॅर्थ ईस्ट एग्जीक्यूटिव काउंसिल के अध्यक्ष एनएसएन लोथा मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-मणिपुर में JDU के अच्छे प्रदर्शन से सांसद सुनील पिंटू उत्साहित, कहा- 'रिजल्ट का बिहार पर नहीं पड़ेगा असर'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.