ETV Bharat / state

BRC जवानों ने हर हाल में देश की सेवा की खाई कसम, ली पद और गोपनीयता की शपथ

कमांडेंट जय सिंह बैंसला ने कहा कि दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर एक उच्च कोटि का प्रशिक्षण केंद्र है. यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद सभी युवा सैनिक पूरी निष्ठा के साथ देश की सेवा में लग जाएंगे.

कमांडेंट जय सिंह बैंसला
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 11:29 AM IST

पटनाः दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर (बीआरसी) में शनिवार की सुबह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 166 बैच के नवनियुक्त रंगरूटों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली. साथ ही इस मौके पर आकर्षक कसम परेड का आयोजन किया गया. जिसका कमांडेंट जय सिंह बैंसला समेत तमाम अधिकारी और नवनियुक्त जवानों के अभिभावक गवाह बने.

brc
सलामी देते जवान

कमांडेंट ने की जवानों की तारीफ
इस मौके पर कमांडेंट जय सिंह बैंसला ने नवनियुक्त जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि 9 महीनों के कड़े परिश्रम और ट्रेनिंग के बाद सभी 186 जवान एक दक्ष सैनिक बन गए हैं और देश की सेवा के लिए तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर एक उच्च कोटि का प्रशिक्षण केंद्र है. यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद सभी युवा सैनिक पूरी निष्ठा के साथ देश की सेवा में लग जाएंगे. उन्होंने इस अवसर पर सभी नवनियुक्त सैनिकों को उनके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी.

brc
ऑफिसर्स और जवान

जवानों को किया गया सम्मानित
दानापुर बीआरसी के ऐतिहासिक अखौरा हॉल में आयोजित दीक्षांत समारोह सह कसम परेड में 166 बैच के 186 युवा सैनिको ने आज अपने-अपने धर्मग्रंथों को साक्षी मानकर पद और गोपनीयता की शपथ ली. जवानों ने देश की हर कीमत पर रक्षा करने की कसम खाई. इस मौके पर कमांडेंट जय सिंह बैंसला ने कुछ जवानों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें मेडल देकर सम्मनित भी किया.

पद की शपथ लेते जवान और बयान देते कमांडेंट जय सिंह बैंसला

खूब ली अभिभावकों ने तस्वीर
इस मौके पर नवनियुक्त जवानों ने आकर्षक कसम परेड का आयोजन किया. अपने-अपने बच्चों के पासिंग आउट परेड में शामिल होने आए उनके अभिभावक भी अपने मोबाइल में आकर्षक परेड की पूरे गर्व के साथ फोटो लेते दिखे. शपथ लेने वाले सभी 186 जवान जल्द ही जम्मू कश्मीर सहित अपने अपने यूनिट में तैनात होंगे और देश की रक्षा में लग जायेंगे.

पटनाः दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर (बीआरसी) में शनिवार की सुबह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 166 बैच के नवनियुक्त रंगरूटों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली. साथ ही इस मौके पर आकर्षक कसम परेड का आयोजन किया गया. जिसका कमांडेंट जय सिंह बैंसला समेत तमाम अधिकारी और नवनियुक्त जवानों के अभिभावक गवाह बने.

brc
सलामी देते जवान

कमांडेंट ने की जवानों की तारीफ
इस मौके पर कमांडेंट जय सिंह बैंसला ने नवनियुक्त जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि 9 महीनों के कड़े परिश्रम और ट्रेनिंग के बाद सभी 186 जवान एक दक्ष सैनिक बन गए हैं और देश की सेवा के लिए तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर एक उच्च कोटि का प्रशिक्षण केंद्र है. यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद सभी युवा सैनिक पूरी निष्ठा के साथ देश की सेवा में लग जाएंगे. उन्होंने इस अवसर पर सभी नवनियुक्त सैनिकों को उनके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी.

brc
ऑफिसर्स और जवान

जवानों को किया गया सम्मानित
दानापुर बीआरसी के ऐतिहासिक अखौरा हॉल में आयोजित दीक्षांत समारोह सह कसम परेड में 166 बैच के 186 युवा सैनिको ने आज अपने-अपने धर्मग्रंथों को साक्षी मानकर पद और गोपनीयता की शपथ ली. जवानों ने देश की हर कीमत पर रक्षा करने की कसम खाई. इस मौके पर कमांडेंट जय सिंह बैंसला ने कुछ जवानों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें मेडल देकर सम्मनित भी किया.

पद की शपथ लेते जवान और बयान देते कमांडेंट जय सिंह बैंसला

खूब ली अभिभावकों ने तस्वीर
इस मौके पर नवनियुक्त जवानों ने आकर्षक कसम परेड का आयोजन किया. अपने-अपने बच्चों के पासिंग आउट परेड में शामिल होने आए उनके अभिभावक भी अपने मोबाइल में आकर्षक परेड की पूरे गर्व के साथ फोटो लेते दिखे. शपथ लेने वाले सभी 186 जवान जल्द ही जम्मू कश्मीर सहित अपने अपने यूनिट में तैनात होंगे और देश की रक्षा में लग जायेंगे.

Intro:दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर (बीआरसी) में शनिवार की सुबह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया,जिसमे 166 बैच के नवनियुक्त रंगरूटों ने अपने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। साथ ही इस मौके पर आकर्षक कसम परेड का आयोजन किया गया जिसका कमांडेंट जय सिंह बैंसला सहित तमाम अधिकारी और नवनियुक्त जवानों के अभिभावक गवाह बने।


Body:दानापुर बीआरसी के ऐतिहासिक अखौरा हॉल में आयोजित दीक्षांत समारोह सह कसम परेड में 166 बैच के 186 युवा सैनिको ने आज अपने - अपने धर्मग्रंथो,गीता,बाइबिल और कुरान को साक्षी मानकर राष्ट्रीय ध्वज के सामने अपने पद और गोपनीयता के साथ देश की हर कीमत पर रक्षा करने की शपथ ली। इस मौके पर नवनियुक्त जवानों ने आकर्षक कसम परेड का आयोजन किया। अपने अपने बच्चो के पासिंग आउट परेड में शामिल होने आए उनके अभिभावक भी अपने मोबाइल में आकर्षक परेड की पूरे गर्व के साथ फोटो लेते दिखे। शपथ लेने वाले सभी 186 जवान जल्द ही जम्मू कश्मीर सहित अपने अपने यूनिट में तैनात होंगे और देश की रक्षा में लग जायेंगें। इस मौके पर कमांडेंट जय सिंह बैंसला ने कुछ जवानों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें मेडल देकर सम्मनित भी किया।


Conclusion:इस मौके पर कमांडेंट जय सिंह बैंसला ने नवनियुक्त जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि 9 महीनों के अथक परिश्रम और ट्रेनिंग के बाद सभी 186 जवान एक दक्ष सैनिक बन गए है और देश की सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर एक उच्च कोटि का प्रशिक्षण केंद्र है और यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद सभी युवा सैनिक पूरी निष्ठा के साथ देह की सेवा में लग जायेंगें। उन्होंने इस अवसर पर सभी नवनियुक्त सैनिको को उनके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी।
बाइट - जय सिंह बैंसला - कमांडेंट- दानापुर बीआरसी

कुणाल सिंह.....ईटीवी भारत.....दानापुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.