पटनाः दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर (बीआरसी) में शनिवार की सुबह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 166 बैच के नवनियुक्त रंगरूटों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली. साथ ही इस मौके पर आकर्षक कसम परेड का आयोजन किया गया. जिसका कमांडेंट जय सिंह बैंसला समेत तमाम अधिकारी और नवनियुक्त जवानों के अभिभावक गवाह बने.
कमांडेंट ने की जवानों की तारीफ
इस मौके पर कमांडेंट जय सिंह बैंसला ने नवनियुक्त जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि 9 महीनों के कड़े परिश्रम और ट्रेनिंग के बाद सभी 186 जवान एक दक्ष सैनिक बन गए हैं और देश की सेवा के लिए तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर एक उच्च कोटि का प्रशिक्षण केंद्र है. यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद सभी युवा सैनिक पूरी निष्ठा के साथ देश की सेवा में लग जाएंगे. उन्होंने इस अवसर पर सभी नवनियुक्त सैनिकों को उनके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी.
जवानों को किया गया सम्मानित
दानापुर बीआरसी के ऐतिहासिक अखौरा हॉल में आयोजित दीक्षांत समारोह सह कसम परेड में 166 बैच के 186 युवा सैनिको ने आज अपने-अपने धर्मग्रंथों को साक्षी मानकर पद और गोपनीयता की शपथ ली. जवानों ने देश की हर कीमत पर रक्षा करने की कसम खाई. इस मौके पर कमांडेंट जय सिंह बैंसला ने कुछ जवानों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें मेडल देकर सम्मनित भी किया.
खूब ली अभिभावकों ने तस्वीर
इस मौके पर नवनियुक्त जवानों ने आकर्षक कसम परेड का आयोजन किया. अपने-अपने बच्चों के पासिंग आउट परेड में शामिल होने आए उनके अभिभावक भी अपने मोबाइल में आकर्षक परेड की पूरे गर्व के साथ फोटो लेते दिखे. शपथ लेने वाले सभी 186 जवान जल्द ही जम्मू कश्मीर सहित अपने अपने यूनिट में तैनात होंगे और देश की रक्षा में लग जायेंगे.