पटनाः राजधानी स्थित एम्स में भी अब आंख का भी बेहतर इलाज हो सकेगा. इसके लिए नई तकनीक वाली मनीशें लगाई गई है. शनिवार को एम्स के निदेशक डॉ. पीके सिंह ने रिबन काटकर इसका उद्घाटन किया.
'पटना एम्स में आंख के इलाज के लिए आधुनिक तकनीक वाली मशीन लगाई गई है. जो पूरे बिहार में कहीं मौजूद नहीं है. साथ ही आई बैंक की भी व्यवस्था की जा रही है.' - डॉ. पीके सिंह, निदेशक, पटना एम्स
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: खुदाई के दौरान धंसी मिट्टी, दबे मजदूर को निकालने की कोशिश
समय-समय पर कराते रहे आंखों की जांच
वहीं, नेत्र विभाग के डॉक्टरों ने कहा 'आंखों के इलाज के लिए एम्स में नई तकनीक वाली मशीने लगाई गई है. जो फिलहाल पूरे बिहार में कहीं उपलब्ध नहीं है. इसकी मदद से आंखों का बेहतर इलाज हो सकेगा. लोगों को समय-समय पर अपनी आंखों की जांच कराती रहनी चाहिए.'