पटना: बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है. लॉकडाउन के बीच विभाग ने अपने वेबसाइट http://yac.bih.nic.in/ पर बिहार के 19 म्यूजियमों के बारे में विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट पर अपलोड की है. जिससे लोग घर बैठे म्यूजियम का अवलोकन कर सकेंगे. साथ ही उसके बारे में विस्तृत जानकारी भी हासिल कर सकेंगे.
बता दें कि अब आप कला संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर बिहार के 19 म्यूजियमों की विस्तृत जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे. जैसे म्यूजियम के अंदर क्या-क्या कलाकृतियां रखी गई हैं, वह कहां से आई हैं, कब की हैं, उन की हाइट कितनी है, खासियत क्या है, और किसने खोजा था ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां आसानी से हासिल की जा सकती है.
मामले में म्यूजियम निदेशक दीपक आनंद ने बताया कि कई बार लोग म्यूजियम जाकर भी कई चीजों के बारे में नहीं जान पाते थे. इसलिए ऐसे पहल की शुरूआत की गई है.
घर बैठे सभी म्यूजियमों का अवलोकन
दीपक आनंद ने बताया कि अब लोग कला संस्कृति विभाग की वेबसाइट http://yac.bih.nic.in/ पर जाकर म्यूजियम के हर एक चीज के बारे में बारीकी से जान सकेंगे. इसके लिए बिहार के सभी म्यूजियमों के अंदर रखी गईं कलाकृतियों की जानकारी विस्तार से विभाग के वेबसाइट पर अपलोड की गई है. कोरोना काल में सभी म्यूजियम बंद हैं. ऐसे में लोग घर बैठे हैं.
वहीं लोग म्यूजियम के बारे में सभी जानकारी हासिल कर सके और म्यूजियम से उनका लगाव भी बना रहे. इसके लिए विभाग लगातार प्रयासरत है. इसी के क्रम में सभी जानकारियां अपडेट करने का कार्य जारी है. जल्द ही बिहार के 19 म्यूजियमों का लोग अवलोकन घर बैठे कर सकेंगे.