पटनाः कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर बिहार सरकार अलर्ट मोड (Bihar government alert regarding Omicron) में है. स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग भी एहतियात के सभी जरुरी कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने पटना के सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया है. इसके तहत जिसके तहत सभी स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम (New Guidelines For Schools) से शिक्षण /मूल्यांकन की व्यवस्था के विकल्प को लागू रखने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें- दुबई से पटना लौटे 2 लोग कोरोना संक्रमित, ओमीक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए सैंपल भेजा गया IGIMS
संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने अहम निर्देश जारी किया है. बता दें कि पटना के प्राइवेट स्कूलों में अब जल्द ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. शिक्षा विभाग ने इससे पहले अब कुछ निर्देश जारी किये हैं. जिसका पालन करना अनिवार्य होगा. ओमीक्रोन के खतरे के लिए ये निर्देश दिए गए हैं.
- शिक्षण संस्थानों के संचालन में कोविड अनुकूलन व्यवहार सम्बन्धी जारी मानक संचालन प्रक्रिया को यथावत लागू रखा जाय.
- नए कोरोना वायरस वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) को ध्यान में रखकर सभी छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के कर्मियों के लिए मास्क का उपयोग एवं हैन्ड सैनिटाइजेशन का अनुपालन विशेष रूप से सुनिश्चित किया जाए.
- शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाईन माध्यम से शिक्षण/ मूल्यांकन की व्यवस्था के विकल्प को भी यथा सम्भव उपलब्ध रखा जाए.
- ऑफलाईन शिक्षण व्यवस्था के तहत यह आवश्यक होगा कि विद्यालय में व्यस्त सभी वयस्क कर्मियों को कोविड-19 टीका का दोनों डोज लेने के बाद ही विद्यालय परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाए. प्रतिदिन विद्यालय परिसर / वाहनों को सेनिटाइज अवश्य किया जाए.
- विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं के जरा भी तबीयत खराब होने की शिकायत पर उन्हें ऑफलाईन शिक्षण व्यवस्था से अलग रखा जाए.
इसे भी पढ़ें-कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर बिहार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये दिशा-निर्देश
बता दें कि कोरोनावायरस के नये वेरिएंट को लेकर अब लोगों के बीच भय फैलने लगा है. भारत में तीसरे लहर की आशंका को लेकर लोग सतर्क होने लगे हैं. भारत में भी नये वेरिऐंट के दो मामले सामने आये हैं. कर्नाटक के संक्रमित मरीजों में ये लक्षण पाया गया है. हालांकि भारत सरकार के स्वास्थ्य ने इसे लेकर भयभीत नहीं होने की बात कही है लेकिन वैक्सीन का दोनों डोज लेने की सलाह दी है.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने भी कहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है. वहीं, पटना नगर निगम ने भी अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP