ETV Bharat / state

Unlock-2: आज से 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की ढील - नाइट कर्फ्यू

अनलॉक के दूसरे चरण में नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की छूट दी गई है. अब रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. वहीं, शादी और श्राद्धकर्म के नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Unlock-2
Unlock-2
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 6:00 AM IST

पटना: आज से बिहार में अनलॉक-2 की शुरुआत हो रही है. दरअसल कोरोना संक्रमण (Corona) के मामलों में तेजी से कमी के साथ ही सरकार ने लोगों को थोड़ी और राहत दी है. अगले एक सप्ताह के लिए कई तरह की ढीलें दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बाद डायबिटीज ने बढ़ाई टेंशन, जानिए क्या है कारण?

आज से अनलॉक-2
मंगलवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ट्वीट कर ऐलान किया कि बुधवार से मंगलवार तक के लिए प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय शाम 5 बजे तक, दुकान और प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी. वहीं, नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.

सीएम नीतीश कुमार का ट्वीट
सीएम नीतीश कुमार का ट्वीट

किसानों को भी राहत
वहीं, किसानों को भी थोड़ी और राहत दी गई है. खाद, बीज, कृषि यंत्र और आवश्यक खाद सामग्रियों की दुकानें अब रोजाना खुली रहेंगी. साथ ही फल-सब्जियों की दुकानें भी हर दिन शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.

शादी-श्राद्ध के नियमों में बदलाव नहीं
हालांकि सरकार ने शादी समारोह, अंतिम संस्कार, श्राद्ध कर्म में पाबंदी जारी रखने का फैसला किया है. पहले की तरह ही बारात, जुलूस और डीजे को लेकर पाबंदियां जारी रहेंगी. ऐसे कार्यक्रमों के लिए 3 दिन पहले नजदीकी थाने को सूचना देना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें- Purnea News: 45 वर्ष से अधिक लोगों के टीकाकरण में पूर्णिया अव्वल, 38% लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

मंगलवार को 410 नए मामले
पिछले कई दिनों से बिहार में तेजी से कोरोना के केस घट रहे हैं. मंगलवार को 410 नए मामले सामने आए, जबकि 9 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अबतक 7 लाख 17 हजार 949 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 9 हजार 514 लोगों की जान गई है. फिलहाल 4 हजार 359 मामले सक्रिय हैं. रिकवरी रेट 98 फीसदी से भी अधिक है.

पटना: आज से बिहार में अनलॉक-2 की शुरुआत हो रही है. दरअसल कोरोना संक्रमण (Corona) के मामलों में तेजी से कमी के साथ ही सरकार ने लोगों को थोड़ी और राहत दी है. अगले एक सप्ताह के लिए कई तरह की ढीलें दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बाद डायबिटीज ने बढ़ाई टेंशन, जानिए क्या है कारण?

आज से अनलॉक-2
मंगलवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ट्वीट कर ऐलान किया कि बुधवार से मंगलवार तक के लिए प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय शाम 5 बजे तक, दुकान और प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी. वहीं, नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.

सीएम नीतीश कुमार का ट्वीट
सीएम नीतीश कुमार का ट्वीट

किसानों को भी राहत
वहीं, किसानों को भी थोड़ी और राहत दी गई है. खाद, बीज, कृषि यंत्र और आवश्यक खाद सामग्रियों की दुकानें अब रोजाना खुली रहेंगी. साथ ही फल-सब्जियों की दुकानें भी हर दिन शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.

शादी-श्राद्ध के नियमों में बदलाव नहीं
हालांकि सरकार ने शादी समारोह, अंतिम संस्कार, श्राद्ध कर्म में पाबंदी जारी रखने का फैसला किया है. पहले की तरह ही बारात, जुलूस और डीजे को लेकर पाबंदियां जारी रहेंगी. ऐसे कार्यक्रमों के लिए 3 दिन पहले नजदीकी थाने को सूचना देना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें- Purnea News: 45 वर्ष से अधिक लोगों के टीकाकरण में पूर्णिया अव्वल, 38% लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

मंगलवार को 410 नए मामले
पिछले कई दिनों से बिहार में तेजी से कोरोना के केस घट रहे हैं. मंगलवार को 410 नए मामले सामने आए, जबकि 9 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अबतक 7 लाख 17 हजार 949 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 9 हजार 514 लोगों की जान गई है. फिलहाल 4 हजार 359 मामले सक्रिय हैं. रिकवरी रेट 98 फीसदी से भी अधिक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.