ETV Bharat / state

पटना: डायल 100 को मिला अपना भवन, आईजी संजय सिंह ने किया उद्घाटन

पटना सेंट्रल रेंज आईजी संजय सिंह की ओर से डायल 100 के नए कार्यालय की शुरुआत की गई है. आईजी ने बताया पटना सहित सूबे के हर जिलों से कॉल को रिसीव कर संबंधित थानों को यहां से जानकारी ताजा की जाएगी.

डायल 100 का नया कार्यालय
डायल 100 का नया कार्यालय
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 6:34 PM IST

पटना: राजधानी में डायल 100 के नए भवन का आईजी संजय कुमार सिंह ने उद्घाटन किया. दरअसल, वर्षों से डायल हंड्रेड पटना के ट्रैफिक कार्यालय परिसर में स्थित था. जिसे 14 अप्रैल बुधवार को नया भवन मिल गया. बता दें कि डायल 100 पटना पुलिस की बैकबोन का काम करती है और कई अपराधों को सुलझाने के साथ-साथ पुलिसिया अनुसंधान में भी मददगार साबित हुई है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: अपराध नियंत्रण को लेकर DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश

"डायल 100 के और विस्तारीकरण करने का काम चल रहा है. जल्द ही इस कार्यालय में ईआरएसएस सिस्टम लगा दिया जाएगा. डायल 100 और डायल 112 मर्ज किए जाने का विचार किया जाएगा. इस नए भवन के कार्यालय में कुल 100 पुलिसकर्मियों और 30 कर्मियों को तैनात किया गया है जो तीन शिफ्ट कार्य करेंगे. हर शिफ्ट में 30 टेबल पर मौजूद कर्मचारी एक साथ 30 लोगों की समस्याएं दर्ज करेंगे."- संजय सिंह, आईजी, पटना सेंट्रल रेंज

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डायल 100 के नए भवन की शुरुआत
आईजी ने बताया पटना सहित सूबे के हर जिलों से कॉल को रिसीव कर संबंधित थानों को यहां से जानकारी ताजा की जाएगी. डायल हंड्रेड अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आम लोग इस नंबर पर किसी अपराध की सूचना देते हैं तो डायल हंड्रेड सूचना मिलते ही संबंधित थानों को उन मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने के आदेश यहां से जारी किए जाते हैं. अपराधियों पर नकेल कसने में डायल हंड्रेड की हरदम महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

Patna
डायल 100 का नया कार्यालय

पटना: डायल 100 को मिला अपना भवन, आईजी संजय सिंह ने किया उद्घाटन

पटना: राजधानी में डायल 100 के नए भवन का आईजी संजय कुमार सिंह ने उद्घाटन किया. दरअसल, वर्षों से डायल हंड्रेड पटना के ट्रैफिक कार्यालय परिसर में स्थित था. जिसे 14 अप्रैल बुधवार को नया भवन मिल गया. बता दें कि डायल 100 पटना पुलिस की बैकबोन का काम करती है और कई अपराधों को सुलझाने के साथ-साथ पुलिसिया अनुसंधान में भी मददगार साबित हुई है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: अपराध नियंत्रण को लेकर DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश

"डायल 100 के और विस्तारीकरण करने का काम चल रहा है. जल्द ही इस कार्यालय में ईआरएसएस सिस्टम लगा दिया जाएगा. डायल 100 और डायल 112 मर्ज किए जाने का विचार किया जाएगा. इस नए भवन के कार्यालय में कुल 100 पुलिसकर्मियों और 30 कर्मियों को तैनात किया गया है जो तीन शिफ्ट कार्य करेंगे. हर शिफ्ट में 30 टेबल पर मौजूद कर्मचारी एक साथ 30 लोगों की समस्याएं दर्ज करेंगे."- संजय सिंह, आईजी, पटना सेंट्रल रेंज

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डायल 100 के नए भवन की शुरुआत
आईजी ने बताया पटना सहित सूबे के हर जिलों से कॉल को रिसीव कर संबंधित थानों को यहां से जानकारी ताजा की जाएगी. डायल हंड्रेड अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आम लोग इस नंबर पर किसी अपराध की सूचना देते हैं तो डायल हंड्रेड सूचना मिलते ही संबंधित थानों को उन मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने के आदेश यहां से जारी किए जाते हैं. अपराधियों पर नकेल कसने में डायल हंड्रेड की हरदम महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

Patna
डायल 100 का नया कार्यालय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.