ETV Bharat / state

संजय गांधी जैविक उद्यान में जल्द आएंगे विदेशी मेहमान, बदले में दिए जाएंगे 5 घड़ियाल - मसूरी ज़ू

पटना जू में लगातार अदला-बदली स्किम के तहत जानवर लाये जा रहे हैं. हाल ही में चेन्नई के बैंडालूर जू से 22 नए जानवर लाये गए हैं. अब विदेश से भी नए जानवर आ रहे हैं संजय गांधी जैविक उद्यान में दर्शकों को बहुत कुछ अलग देखने मिलेगा.

संजय गांधी जैविक उद्यान में जल्द आएंगे नए जानवर
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 10:10 AM IST

पटना: राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में फिर एक बार नए जानवर लाने की तैयारी की जा रही है. जानवरों की अदला-बदली स्किम के तहत इस बार विदेश से नए जानवर लाए जाएंगे. इससे पहले भी देश के अन्य चिड़ियाघरों से भी कई जानवर पटना ज़ू में लाये गये थे.

चिड़ियाघर में दिखेंगे नये जानवर
राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में दर्शकों को नये बदलाव देखने को मिलेंगे. बताया जाता है कि इस बार डेनमार्क से दो सिंग वाला गैंडा पटना जू में लाया जाएगा. साथ ही तीन ऐनाकोंडा सहित कुल 12 जानवर पटना ज़ू में लाये जाएंगे. अदला बदली स्किम के तहत पटना जू इसके बदले 5 घड़ियाल डेनमार्क जू को देगा.

Sanjay Gandhi Biological Park
अब देखने को मिलेगा दो सिंग वाला गैंडा

लाये जाएंगे दो सींग वाले गैंडे
वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा किस्म का जानवर पटना जू में दर्शकों को देखने को मिले. इसको लेकर हमारी कोशिशें लगातार जारी है.उन्होंने कहा कि दो सींग वाला गैंडा सिर्फ मसूरी जू में है. लेकिन अब पटना जू में ही दर्शक इसे देख सकेंगे.

Sanjay Gandhi Biological Park
विदेशों से लाए जाएंगे जानवर

विदेशों से लाए जाएंगे जानवर
बता दें कि लगातार पटना जू में अदला-बदली स्किम के तहत जानवर लाये जा रहे हैं. हाल में ही चेन्नई के बैंडालूर ज़ू से 22 नए जानवर लाये गए हैं. जिन्हें अब उद्यान भ्रमण करनेवाले के देखने के लिए केज में रख दिया गया है. अब विदेश से भी नए जानवर आ रहे हैं. निश्चित तौर पर संजय गांधी जैविक उद्यान में अब दर्शकों को बहुत कुछ अलग देखने मिलेगा. वैसे उद्यान प्रसासन जनसुविधा को लगातार बढ़ा रहा है और थ्री डी फ़िल्म थिएटर के शुरू होने से निश्चित तौर पर दर्शकों की संख्या में भी भारी इज़ाफ़ा देखा जा रहा है.

संजय गांधी जैविक उद्यान में जल्द आएंगे नए जानवर

पटना: राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में फिर एक बार नए जानवर लाने की तैयारी की जा रही है. जानवरों की अदला-बदली स्किम के तहत इस बार विदेश से नए जानवर लाए जाएंगे. इससे पहले भी देश के अन्य चिड़ियाघरों से भी कई जानवर पटना ज़ू में लाये गये थे.

चिड़ियाघर में दिखेंगे नये जानवर
राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में दर्शकों को नये बदलाव देखने को मिलेंगे. बताया जाता है कि इस बार डेनमार्क से दो सिंग वाला गैंडा पटना जू में लाया जाएगा. साथ ही तीन ऐनाकोंडा सहित कुल 12 जानवर पटना ज़ू में लाये जाएंगे. अदला बदली स्किम के तहत पटना जू इसके बदले 5 घड़ियाल डेनमार्क जू को देगा.

Sanjay Gandhi Biological Park
अब देखने को मिलेगा दो सिंग वाला गैंडा

लाये जाएंगे दो सींग वाले गैंडे
वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा किस्म का जानवर पटना जू में दर्शकों को देखने को मिले. इसको लेकर हमारी कोशिशें लगातार जारी है.उन्होंने कहा कि दो सींग वाला गैंडा सिर्फ मसूरी जू में है. लेकिन अब पटना जू में ही दर्शक इसे देख सकेंगे.

Sanjay Gandhi Biological Park
विदेशों से लाए जाएंगे जानवर

विदेशों से लाए जाएंगे जानवर
बता दें कि लगातार पटना जू में अदला-बदली स्किम के तहत जानवर लाये जा रहे हैं. हाल में ही चेन्नई के बैंडालूर ज़ू से 22 नए जानवर लाये गए हैं. जिन्हें अब उद्यान भ्रमण करनेवाले के देखने के लिए केज में रख दिया गया है. अब विदेश से भी नए जानवर आ रहे हैं. निश्चित तौर पर संजय गांधी जैविक उद्यान में अब दर्शकों को बहुत कुछ अलग देखने मिलेगा. वैसे उद्यान प्रसासन जनसुविधा को लगातार बढ़ा रहा है और थ्री डी फ़िल्म थिएटर के शुरू होने से निश्चित तौर पर दर्शकों की संख्या में भी भारी इज़ाफ़ा देखा जा रहा है.

संजय गांधी जैविक उद्यान में जल्द आएंगे नए जानवर
Intro:एंकर संजय गांधी जैविक उद्यान में फिर एक बार नए जानवर लाने के तैयारी है जानवरों के अदला बदली स्किम के तहत इसबार बिदेश से नए जानवर लाए जा रहे हैं इसबार डेनमार्क से दो सिंग वाला गैंडा पटना ज़ू में लाया जाएगा साथ ही तीन अनाकोंडा सहित कुल 12 जानवर पटना ज़ू में लाये जाएंगे अदला बदली स्किम के तहत पटना ज़ू इसके बदले 5 घड़ियाल डेनमार्क ज़ू को देगा


Body: बन बिभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा किस्म का जानवर पटना ज़ू में दर्शकों को देखने के लिए उपलब्ध हो इसको लेकर हमारा प्रयास जारी है दो सींग वाला गैंडा भारत मे भी सिर्फ मसूरी ज़ू में है उसके बाद पटना ज़ू में ही दर्शक इसे देख सकेंगे


Conclusion: लगातार पटना ज़ू में अदला बदली स्किम के तहत जानवर लाये जा रहे हैं हाल में ही चेन्नई के बैंडालूर ज़ू आए 22 नए जानवर लाये गए हैं जिसे अब उद्यान भ्रमण करनेवाले के देखने के लिए केज में रख दिया गया है अब विदेश से भी नए जानवर आ रहे हैं निश्चित तौर पर संजय गांधी जैविक उद्यान में अब दर्शकों के लिए बहुत कुछ नया जल्द उपलब्ध होगा वैसे उद्यान प्रसासन जनसुविधा को लगातार बढ़ा रहा है और 3 d फ़िल्म थिएटर के शुरू होने से निश्चित तौर पर दर्शकों की संख्या में भी भारी इज़ाफ़ा देखा जा रहा है। पी टी सी कुन्दन कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.