पटना: राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में फिर एक बार नए जानवर लाने की तैयारी की जा रही है. जानवरों की अदला-बदली स्किम के तहत इस बार विदेश से नए जानवर लाए जाएंगे. इससे पहले भी देश के अन्य चिड़ियाघरों से भी कई जानवर पटना ज़ू में लाये गये थे.
चिड़ियाघर में दिखेंगे नये जानवर
राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में दर्शकों को नये बदलाव देखने को मिलेंगे. बताया जाता है कि इस बार डेनमार्क से दो सिंग वाला गैंडा पटना जू में लाया जाएगा. साथ ही तीन ऐनाकोंडा सहित कुल 12 जानवर पटना ज़ू में लाये जाएंगे. अदला बदली स्किम के तहत पटना जू इसके बदले 5 घड़ियाल डेनमार्क जू को देगा.
लाये जाएंगे दो सींग वाले गैंडे
वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा किस्म का जानवर पटना जू में दर्शकों को देखने को मिले. इसको लेकर हमारी कोशिशें लगातार जारी है.उन्होंने कहा कि दो सींग वाला गैंडा सिर्फ मसूरी जू में है. लेकिन अब पटना जू में ही दर्शक इसे देख सकेंगे.
विदेशों से लाए जाएंगे जानवर
बता दें कि लगातार पटना जू में अदला-बदली स्किम के तहत जानवर लाये जा रहे हैं. हाल में ही चेन्नई के बैंडालूर ज़ू से 22 नए जानवर लाये गए हैं. जिन्हें अब उद्यान भ्रमण करनेवाले के देखने के लिए केज में रख दिया गया है. अब विदेश से भी नए जानवर आ रहे हैं. निश्चित तौर पर संजय गांधी जैविक उद्यान में अब दर्शकों को बहुत कुछ अलग देखने मिलेगा. वैसे उद्यान प्रसासन जनसुविधा को लगातार बढ़ा रहा है और थ्री डी फ़िल्म थिएटर के शुरू होने से निश्चित तौर पर दर्शकों की संख्या में भी भारी इज़ाफ़ा देखा जा रहा है.